



कौशाम्बी : बहराइच में जबरदस्त हिंसा के मद़्देनजर पूरे यूपी में पुलिस को अलर्ट किया गया है। खासकर संवेदनाशील इलाकों को लेकर और सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो, फोटो, मैसेज के प्रसारण को लेकर। सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश है कि वह जरूरी ऐहतियाती कदम उठाएं। माहौल खराब करने वाले तत्वों पर निगाह रखे और सख्ती करें।बहराइच की तरह ही कौशांबी में भी दहशरा पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई थी। ऐसे में कौशाम्बी में खासतौर पर चौकसी बरती जा रही है।पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह छोटी से छोटी घटना पर नजर रखें और मोके पर पहुंचे। साथ ही रात में गश्त करने, मंदिरों, मस्जिदों के आसपास सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है।सोशल मीडिया सेल को विशेष निगरानी के लिए कहा गया है। साइबर सेल की टीमें व्हाट्सएप ग्रुपों को लेकर जानकारी जुटा रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है कि बहराइच हिंसा से जुड़े वीडियो शेयर कर आपत्तिजनक बातें लिखीं मिलीं तो तत्काल एक्शन लें। साथ ही धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट, वीडियो, फोटो की विशेष निगरानी करें।इसी प्रकार एलआईयू की टीमें भी सूचनाएं संकलन कर रही हैं।पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव खुद मॉनीटिरिंग कर रहे हैं। उन्होंने थानों को निर्देश दिया है कि मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में फोर्स घूमे, पीस कमेटी के लोगों से संपर्क कर जानकारी जुटाएं।साथ ही पुलिस अधीक्षक स्वयं जनसुनवाई से लेकर देर रात्रि तक अलग अलग थाना क्षेत्र मे भ्रमण कर सूचनाएं संकलित कर रहे हैं…..


