ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश: जाली नोटो का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: जाली नोटो का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा जाली नोटो का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से ₹ 76,000 मूल्य के भारतीय जाली नोट व नकली नोट छापने में प्रयुक्त उपकरण बरामद। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में त्यौहारों को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध सामग्री के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 09.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां मय पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटका से मोटर साइकिल सवार 02 अभियुक्त 1.मुलायम गौतम पुत्र छेदी लाल गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई जनपद भदोही व 2.दिलीप गौतम पुत्र कैलाश गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार मुलायम गौतम उपरोक्त के कब्जे से 200-200 रूपये के कुल 100 जाली नोट (20,000 रू0) व दिलीप गौतम के कब्जे से 200-200 रूपये के कुल 50 जाली नोट (10,000 रू0) बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तों के निशानदेही पर ग्राम मुंसीलाटपुर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से अन्य 02 अभियुक्त 1. राहुल प्रताप राणा पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी हरियावां थाना भदोही जनपद भदोही व 2. अवनीश कुमार पुत्र जंगलीराम निवासी कुनवीनपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया तथा जन सेवा केन्द्र से 01 अदद प्रिंटर, 02 अदद  लैपटाप व 46000 रूपये के जाली नोट बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-131/2024 धारा- 319(2),318(4),178,179,180,181 बीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र के आड में जाली नोटों को छापकर बाजार में खपा देते है । जिससे विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी कर भौतिक लाभ उठाते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.मुलायम गौतम पुत्र छेदी लाल गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब-25 वर्ष ।
2.दिलीप गौतम पुत्र कैलाश गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब-22 वर्ष ।
3. राहुल प्रताप राणा पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी हरियावां थाना भदोही जनपद भदोही उम्र करीब-28 वर्ष ।
4. अवनीश कुमार पुत्र जंगलीराम निवासी कुनवीनपुर थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब-30 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
76,000 रूपये मूल्य के जाली नोट
01 अदद प्रिंटर, 02 अदद लैपटाप, 04 अदद मोबाइल फोन
01 अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर UP 66 AA 8391
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-131/2024 धारा- 319(2),318(4),178,179,180,181 बीएनएस थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।

प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना कछवां मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक अविनाश प्रकाश राय मय पुलिस टीम ।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *