



आगरा। साइबर ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इस महिला को साइबर ठगों ने ऐसा डराया कि हार्ट अटैक हो गया और मौत हो गई.



हुआ यूं कि यूपी के आगरा की रहने वाली मालती वर्मा को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट किया था.
साइबर ठगों ने महिला से कहा कि आपकी बेटी सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई है. तुरंत 1 लाख रुपये भेजो, नहीं तो बेटी का वीडियो वायरल हो जाएगा. महिला बेटी की बदनामी की बात से डर गई और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.