



चित्रकूट दर्शन के बहाने ले जाकर परिवार को मौत के घाट उतारने की साजिश रचने वाला त्रिभुवन उर्फ चाचा बेहद शातिर है। शनिवार शाम को जब परिवार को लेने पहुंचा तो कार गुजैनी स्थित किराये के घर से करीब 200 मीटर दूर मयंक चौराहे पर खड़ी की थी। इसके बाद सूरज को फोन कर मौके पर बुलाया था।




डेढ़ महीने पहले जब सूरज के परिवार को लेकर चित्रकूट गया था, तो गाड़ी घर तक लाया था। चूंकि सूरज के बगल वाले मकान में दो कैमरों के साथ ही गली के अन्य घरों और खंभों पर कैमरे लगे हैं। ऐसे में आशंका है कि कैमरे से बचने के लिए ही उसने गाड़ी दूर खड़ी की थी।

2 of 10
डेढ़ महीने पहले जब सूरज के परिवार को लेकर चित्रकूट गया था, तो गाड़ी घर तक लाया था। चूंकि सूरज के बगल वाले मकान में दो कैमरों के साथ ही गली के अन्य घरों और खंभों पर कैमरे लगे हैं। ऐसे में आशंका है कि कैमरे से बचने के लिए ही उसने गाड़ी दूर खड़ी की थी।

3 of 10
आरोपी के कमरे में पुलिस ने डाला ताला
त्रिभुवन की तलाश में रविवार को कानपुर आई हमीरपुर पुलिस की टीम ने मकान मालिक अरविंद और अन्य किरायेदारों की मौजूदगी में आरोपी के कमरे का ताला तोड़कर छानबीन की थी। तब पुलिस को आरोपी के कमरे में बिस्तर, छोटा सिलिंडर और कुछ बर्तन व भगवान की फोटो मिलीं थीं। इसके बाद पुलिस ने कमरे में अपना ताला डाल दिया है।
त्रिभुवन की तलाश में रविवार को कानपुर आई हमीरपुर पुलिस की टीम ने मकान मालिक अरविंद और अन्य किरायेदारों की मौजूदगी में आरोपी के कमरे का ताला तोड़कर छानबीन की थी। तब पुलिस को आरोपी के कमरे में बिस्तर, छोटा सिलिंडर और कुछ बर्तन व भगवान की फोटो मिलीं थीं। इसके बाद पुलिस ने कमरे में अपना ताला डाल दिया है।

4 of 10
उसी मकान में रहने वाले किरायेदार प्रशांत ने बताया कि अमन का शव मिलने से पहले हमीरपुर पुलिस एक बार पीड़ित सूरज और उसके बेटे को करीब दस मिनट के लिए घर लेकर आई थी। इसके बाद चली गई थी।

5 of 10
जिस कार का हत्या में हुआ इस्तेमाल, वह संजीव के बड़े भाई की
वीर सिंह की ससुराल नारायणपुर में होने की वजह से उसका आना-जाना था। यहीं पर वह संजीव के संपर्क में आ गया। संजीव गांव में रहकर खेती किसानी करता है। उसके पास एक ट्रैक्टर व एक कार है।
वीर सिंह की ससुराल नारायणपुर में होने की वजह से उसका आना-जाना था। यहीं पर वह संजीव के संपर्क में आ गया। संजीव गांव में रहकर खेती किसानी करता है। उसके पास एक ट्रैक्टर व एक कार है।

6 of 10
वहीं जिस अर्टिगा कार का घटना में इस्तेमाल हुआ, वह उसके बड़े भाई दिनेश की है। दिनेश जुलाई में गांव छोड़कर दिल्ली चला गया था और वहां कपड़े का कारोबार करता है।

7 of 10
सट्टी का रहने वाला बताया जा रहा कल्लू
पुलिस ने एक आरोपी कल्लू को गिरफ्तार किया है। वह सट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल्लू भी आपराधिक किस्म का है। वह सिकंदरा क्षेत्र के त्रिभुवन उर्फ चतुर सिंह से परिचित था।
पुलिस ने एक आरोपी कल्लू को गिरफ्तार किया है। वह सट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल्लू भी आपराधिक किस्म का है। वह सिकंदरा क्षेत्र के त्रिभुवन उर्फ चतुर सिंह से परिचित था।
खेरेश्वर घाट पर हुआ महिला का अंतिम संसकार, पति ने दी मुखाग्नि
हमीरपुर में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात महिला का शव लेकर पति सूरज और बेटा शिव उर्फ रामजी अपने मूल निवास बोझा ग्राम पंचायत के मदारीपुर गांव पहुंचे थे। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे परिजन और मिलने वाले लोग शव लेकर खेरेश्वर घाट पहुंचे। पति सूरज ने अमन के शव को मुखाग्नि दी। इस मौके पर मृतका के जेठ विजय यादव, देवर वीर सिंह यादव के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हमीरपुर में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात महिला का शव लेकर पति सूरज और बेटा शिव उर्फ रामजी अपने मूल निवास बोझा ग्राम पंचायत के मदारीपुर गांव पहुंचे थे। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे परिजन और मिलने वाले लोग शव लेकर खेरेश्वर घाट पहुंचे। पति सूरज ने अमन के शव को मुखाग्नि दी। इस मौके पर मृतका के जेठ विजय यादव, देवर वीर सिंह यादव के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

9 of 10
खेत से पकड़कर संजीव को हमीरपुर ले गई थी पुलिस
अमन की हत्या के बाद पुलिस ने सोमवार रात राजपुर, सट्टी, मंगलपुर थाना क्षेत्र में आरोपियों धरपकड़ के लिए छापेमारी की। इस दौरान राजपुर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर वीर सिंह के घर दबिश दी। मगर पुलिस के पहुंचने की भनक पर हिस्ट्रीशीटर भाग निकला।
अमन की हत्या के बाद पुलिस ने सोमवार रात राजपुर, सट्टी, मंगलपुर थाना क्षेत्र में आरोपियों धरपकड़ के लिए छापेमारी की। इस दौरान राजपुर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर वीर सिंह के घर दबिश दी। मगर पुलिस के पहुंचने की भनक पर हिस्ट्रीशीटर भाग निकला।

10 of 10
वहीं मंगलपुर के परौंख गांव के मजरा नारायणपुर से कार चालक संजीव कुमार को पकड़ा और हमीरपुर ले गई है। एसओ मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया कि हमीरपुर पुलिस संजीव को खेत से पकड़कर ले गई है।