



बांदा. बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में बड़ा हादसा हो गया. कुएं में गिरी चप्पल को निकलाने के लिए तीन युवक एक-एक कर कुएं में उतर गए. जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.



इस बीच पास में मौजूद महेंद्र ने देखा कि तीनों युवक कुएं में बेहोश पड़े हैं. महेंद्र ने भी मदद के लिए कुएं में उतरना चाहा, लेकिन जैसे ही वह नीचे उतरा, उसे बेचैनी होने लगी. उसने समझा कि कुएं में जहरीली गैस हो सकती है और समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा.
महेंद्र ने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर एडीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे. फायर ब्रिगेड की मदद से तीनों युवकों को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया.