ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / लखीमपुर में रील बनाने के चक्कर में पूरा परिवार हुआ खत्म, ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और बच्चे की मौत

लखीमपुर में रील बनाने के चक्कर में पूरा परिवार हुआ खत्म, ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और बच्चे की मौत

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर-खीरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहा था। इसी दौरान एक ट्रेन की चपेट में आने से पूरे परिवार की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और एक 2 साल का बेटा शामिल है।

क्या है पूरा मामला?

लखीमपुर में ट्रेन की चपेट में आने से 1 बच्चे समेत पति-पत्नी की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ये लोग रील बना रहे थे। इसी दौरान लखनऊ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ। मामला खीरी थाना क्षेत्र के ओयल रेलवे स्टेशन के पास का है।

जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। बुधवार को ओयल स्टेशन के पास निकली बड़ी नहर पर सुबह लखनऊ से पीलीभीत जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से ये हादसा हुआ है।

दरअसल सीतापुर के लहरपुर के मोहल्ला शेख सराय के रहने वाले दंपति रील बना रहे थे। बच्चे को गोद में लेकर पति-पत्नी रेलवे पुल के पास रील बना रहे थे। ओयल चौकी क्षेत्र में करीब 9:30 बजे ट्रेन की चपेट में आकर मोहम्मद अहमद(30), पत्नी नाजमीन (24) और उनके 2 साल के बेटे आरकम की मौत हो गई।

हादसे का पता चला तो चौकी पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। शवों को तुरंत पटरी से हटाया गया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *