ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / एसीपी आफिस के अंदर से 15 हजार घूस लेते हेड कॉन्स्टेबल को नंगे पांव घसीटकर ले गई विजिलेंस टीम

एसीपी आफिस के अंदर से 15 हजार घूस लेते हेड कॉन्स्टेबल को नंगे पांव घसीटकर ले गई विजिलेंस टीम

क्या लेकर आया बंदा, क्या लेकर जाएगा?

यह वीडियो सोमवार का है, ₹15000 घूस लेते हुए यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया…नंगे पांव खींचकर ACP ऑफिस से खींचकर विजलेंस की टीम ले गई, लेकिन दूसरा सिपाही भाग गया… पूरा मामला ACP बाबूपुरवा ऑफिस का है।

20 हजार की रिश्वत मांगी, 15 हजार में सौदा तय हुआ

जूही लाल कॉलोनी के रहने वाले निवासी रिंकू पासवान ने किदवई नगर थाने में 15 जुलाई 2024 को मोना कश्यप, राजा कश्यप, समीर और राज की पत्नी के खिलाफ SC-ST एक्ट, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच ACP बाबूपुरवा कर रहे थे

पीड़ित रिंकू मामले की प्रगति रिपोर्ट लगवाने के लिए ACP ऑफिस पहुंचा। वहां उसकी मुलाकात हेड कॉन्स्टेबल शहनवाज खान और योगेश कुमार से हुई थी। दोनों ने मुकदमे में प्रगति के लिए पीड़ित से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की, लेकिन पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया। कहा- साहब, गरीब आदमी हूं। इतने रुपए कहां से लाऊंगा। जवाब में दोनों पुलिसकर्मियों ने कहा कि बिना पैसों के काम नहीं हो पाएगा। इसके बाद 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से कर दी।

उ.प्र कानपुर सोमवार की शाम एसीपी आफिस के अंदर से 15 हजार घूस लेते हेड कॉन्स्टेबल को नंगे पांव घसीटकर ले गई विजिलेंस टीम।इस दौरान एक साथी भागने में कामयाब रहा, सड़क पर लोगों ने खूब सेल्फी बनाई।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *