



प्रयागराज। कुन्नी देवी बांदा से उप्र के SRN अस्पताल प्रयागराज में बहू के इलाज के लिए पहुंची। डॉक्टरों से किसी बात पर हुईं बहस के बाद अन्य जूनियर डॉक्टरों ने मिलकर बेटे रोहित से मारपीट किया। बुजुर्ग मां हाथ जोड़कर रो-रोकर बेटे को बचाने की कोशिशें और न मारने की मिन्नतें करती रही।मौके पर अस्पताल पुलिस चौकी के कांस्टेबल भी पहुंचे लेकिन जूनियर डॉक्टराें बंद कमरे में तीमारदार को पीटते रहें। लोगों ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश किया तो मोबाइल पर छीना झपटी। जिन डॉक्टरों को भगवान समझ कर कुन्नी देवी सरकारी अस्पताल पहुंची दुबारा सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने की हिम्मत जुटा पाएंगी..?


