



आपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस को मिली सफलता*

नशे का कारोबार करने वाले के विरूद्ध कुम्हारी पुलिस की कार्यवाही।*
आरापियों के कब्जे से 50 नग अल्प्राजोनलम टेबलेट एवं 240 नग कैप्सूल प्रॉक्सीलम स्पास को किया गया जप्त*
* *नारकोटिक्स एक्ट के तहत 03 आरोपियों को भेजा गया जेल*
-00-
दिनांक 31.12.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *ग्राम रामपुर चोरहा पानी टकी के पास अहिवारा* रोड में 03 अज्ञात आरोपी द्वारा अवैध प्रतियधात्मक दवाईयो की विक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है उक्त सूचना पर कुम्हारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पहुंची पुलिस को आते देख संदेहियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेहियो से पुछताछ करने पर अपना नाम *मोहम्मद इकबाल, ब्रिजेश कुमार पासवान एवं मोहम्मद नजरे आलम* बताया। विधिवत आरोपियों की तलाशी ली गयी तलाशी लेने पर उनके *कब्जे से 50 नग अल्प्राजोनलम टेबलेट एवं 240 नग कैप्सूल प्रॉक्सीलम स्पास* जप्त किया गया एवं आरोपियों द्वारा नशेली दवाईयों का बेचना स्वीकार करने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कुम्हारी में *अपराध के 257/25 धारा 20 (बी), 8 (सी), 27(ए) एनडीपीएस एक्ट* के तहत अपराम पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना कुम्हारी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम आरोपी
01. मोहम्मद इकबाल उम्र 40 साल डीएमसी तालाब कुम्हारी
02. ब्रिजेश कुमार पासवान उम्र 27 साल रावतपुरा कॉलोनी भाठागांव।
03. मोहम्मद नजरे आलम उम्र 38 साल रायपुर।
