Aadhaar अपडेट के लिए अब नए दस्तावेजों की होगी जरूरत, देखें नई लिस्ट

आधार (Aadhaar) कार्ड अपडेट या नए आधार कार्ड जारी करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने वैध दस्तावेजों की नई लिस्ट जारी की है। नई संशोधित दस्तावेज लिस्ट आकलन वर्ष 2025-26 के लिए लागू हुई है। आपको बता दें कि प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ एक ही आधार नंबर रखने की अनुमति है। अगर किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक आधार आईडी हैं तो पहले वाली ही वैध रहेगी। कई बार सिस्टम की गड़बड़ियों या बार-बार एप्लिकेशन करने के चलते सिर्फ बायोमेट्रिक जानकारी के साथ तैयार हुआ पहला आधार ही एक्टिव और वैध रहेगा। अपडेट के लिए इनका उपयोग पहचान, पता, जन्म तिथि और अन्य जानकारी को वेरिफाई करने के लिए किया जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

पहचान प्रमाण के लिए दस्तावेज (Proof of Identity)

पहचान प्रमाण के लिए दस्तावेजों में पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र शामिल है।

 

पता प्रमाण (Proof of Address)

पते के प्रमाण के लिए दस्तावेजों में यूटिलिटी बिल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड या सरकारी आवास योजनाओं के आधिकारिक दस्तावेज हैं।

 

जन्म तिथि का प्रमाण (Proof of Date of Birth)

जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट या SSLC प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों का इस्तेमाल जन्म तिथि अपडेट करने के लिए किया जा सकता है।

 

संबंध का प्रमाण (Proof of Relationship)

पारिवारिक संबंध स्थापित करने के लिए राशन कार्ड, MGNREGA जॉब कार्ड या माता-पिता के नाम के साथ जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज शामिल हैं।

 

आधार कार्ड कैसे करें अपडेट

 

स्टेप 1: सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपने आधार नंबर का उपयोग करके साइन इन कीजिए।

स्टेप 2: अपनी पहचान और एड्रेस से संबंधित डिस्प्ले जानकारी की सटीकता की जांच कीजिए।

स्टेप 3: अगर सब कुछ सही नजर आता है तो उस ऑप्शन पर क्लिक करें जिसमें लिखा है कि “आई कंफर्म दैट द एबव इन्फॉर्मेशन इज एक्यूरेट”

 

स्टेप 4: ड्रॉप डाउन मीनू में उपलब्ध ऑप्शन की लिस्ट से उचित आइटेंडिटी प्रूफ का चयन करें।

 

स्टेप 5: सिलेक्टेड आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट अपलोड करें (फाइल का साइज 2 एमबी से कम हो और JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में होनी चाहिए)।

 

स्टेप 6: इसके बाद उस एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट का चयन करें जिसे आप प्रदान करना चाहते हैं।

 

स्टेप 7: एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करें (फाइल का साइज 2 एमबी से कम हो और JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में होनी चाहिए)।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र।
Next post टोकन नहीं मिलने और लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, रायपुर जिले के धान खरीदी केंद्र में की तालाबंदी।