ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / हिमाचल के सरकारी स्कूल में बच्चे से क्रूरता, टीचर ने कपड़े उतारकर कांटेदार झाड़ी से पीटा, निलंबन के बाद FIR दर्ज

हिमाचल के सरकारी स्कूल में बच्चे से क्रूरता, टीचर ने कपड़े उतारकर कांटेदार झाड़ी से पीटा, निलंबन के बाद FIR दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। शिक्षक ने बच्चे के कपड़े उतारकर उसे कांटेदार झाड़ी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। शिक्षा विभाग ने जांच के लिए टीम गठित की है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जिला चंबा के भरमौर में बच्चे के कान का पर्दा फाड़ने के बाद अब शिमला एक सरकारी स्कूल में बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में एक स्कूली बच्चे को शिक्षिका ने क्रूरता से पीटा है।

शिक्षिका का बच्चे को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका बच्चे की कमीज उतारकर कांटेदार झाड़ी से पिटाई कर रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है

वहीं, पुलिस थाना में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने रोहड़ू थाना में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा की शिकायत पर महिला शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About jagatadmin

Check Also

एनएचएआई और राजमार्गों के बिल्डर बनाएं अपना यूट्यूब चैनल, इससे होंगे दो फायदे;सड़क परिवहन मंत्री ने क्यों कही ये बात

अब देश में राजमार्ग परियोजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *