ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के ससुराल वालों ने डेरा डाल लिया है। ससुराल वालों की डिमांड है कि लव मैरिज करने के बाद दामाद ने परंपरा नहीं निभाई।

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक दामाद के घर उसके ससुराल वालों ने डेरा डाल दिया है। करीब 500 लोग दामाद के घर के बाहर मुर्गा-बकरा और भात खाने की परंपरा निभाने के लिए जमे हैं। दरअसल, मामला लव मैरिज से जुड़ा हुआ है। लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्हें शादी से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो परंपरा है उसे दामाद ने पूरा नहीं किया है।

पखांजूर गांव का है मामला

मामला पखांजूर इलाके के ग्राम पंचायत विष्णुपुर पीवी का है। यहां के एक युवक ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की आदिवासी युवती से लव मैरिज की है। अब लड़की के परिजनों का कहना है कि आदिवासी समाज की यह परंपरा है, यदि युवती ने समाज से हटकर किसी दूसरे समाज के युवक के साथ शाजी की है तो उसे परंपरा निभाने होगी। यह परंपरा सजा के रूप में निभाई जाती है। परंपरा है कि दामाद को आदिवासी समाज को बकरा-मुर्गा भात खिलाना पड़ता है और अन्य सामग्री दंड के रुप में देनी होगी।

लड़की के परिजनों का कहना है कि दामाद ने अभी तक यह परंपरा नहीं निभाई है। इसी परंपरा का निभाने के लिए युवती के गांव और आसपास के करीब 500 लोग यहां पहुंचे हैं। इनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी शामिल हैं। लड़की के परिजनों का कहना है कि वो पूरी तैयारी के साथ आए हैं। वह लोग अपने साथ राशन और बिस्तर भी लेकर आए हैं। लड़की के परिजनों ने दो लाख रुपये के सामान की डिमांड की है जबकि युवक के परिजन 30 हजार तक का समान देने के लिए तैयार हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

विष्णुपुर पीवी के रहने वाले प्रभाष विश्वास ने तीन साल पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की रहने वाली युवती अलीशा पोटामी से शादी की थी। दोनों ने अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज की थी। बताया जाता है कि लड़की जिस गांव की है वहां के लोग धान की खेती के सीजन में विष्णुपुर गांव में रोपा लगाने आते हैं। इसी दौरान युवक और युवतियों की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।

पुलिस ने कहा शिकायत नहीं मिली

लड़की पक्ष आदिवासी समाज की परंपरा के अनुसार, लड़के पक्ष से लगभग 2 लाख रुपए की सामग्री मांग रहे हैं। जबकि युवक का परिवार 30 हजार की सामग्री देने को तैयार है। जिस कारण से दोनों पक्षों में बात नहीं बनी है। बांदे थाना प्रभारी मनीष नेताम ने कहा कि गांव के सरपंच ने मामले की जानकारी दी है लेकिन इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से किसी ने भी शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

 

 

About jagatadmin

Check Also

राज ठाकरे की फोटो…मनसे नेता ने महिला को जड़ा थप्पड़, मुंबई के ठाणे में हैरान करने वाली घटना

MNS Worker Slaps Woman: मुंबई से सटे ठाणे में एक बार फिर से मनसे की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *