



मेरठ का एक फिजिकल एजुकेशन टीचर नूरा फतेही का इतना दीवाना है कि उसने अपनी पत्नी का फिगर नूरा फतेही जैसा बनाने की ठान ली.
अपनी सनक की खातिर फिजिकल एजुकेशन टीचर ने पत्नी को जिम ज्वाइन कराया. पत्नी पर रोज 3 घंटे जिम में पसीना बहाने का दबाव डालने लगा. जिस दिन पत्नी जिम में 3 घंटे से कम वक्त बिताती, उस दिन उसे घर पर खाना नहीं दिया जाता था. पत्नी एक्सरसाइज करते-करते तंग आ गई. पति-पत्नी के बीच तनाव इतना बढ़ा कि मामला कानून की चौखट तक पहुंच गया. पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस दोनों को समझाकर फिर से एक करने की कोशिश कर रही है.
