ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / आधी रात प्रेमिका से मिलने चुपके से पहुंचा आशिक… सुबह होते ही हुआ कुछ ऐसा कि लड़के के पैरों तले खिसक गई जमीन!

आधी रात प्रेमिका से मिलने चुपके से पहुंचा आशिक… सुबह होते ही हुआ कुछ ऐसा कि लड़के के पैरों तले खिसक गई जमीन!

प्यार का खुमार कुछ लोगों पर इस कदर चढ़ जाता है कि वो कोई भी हद पार करने के लिए राजी हो जाते हैं। कभी कोई शादी से भाग जाता है, तो कोई भागकर ही शादी कर लेता है। अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी अजीब और चौंकाने वाली घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं।

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक प्रेमी आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर आया होता है। लेकिन सुबह होते-होते उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिसकी उम्मीद उसने सपने में भी नहीं की होती। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सुबह होते-होते प्रेमी बन गया दूल्हा

​वीडियो में दिखता है कि एक लड़का आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर में चुपके से घुसता है। लेकिन शायद किस्मत उसके साथ नहीं थी। लड़की के घरवाले अचानक जाग जाते हैं और लड़के को घर के अंदर ही पकड़ लेते हैं। जिसके बाद बेचारे प्रेमी की रात की रोमांटिक मुलाकात का प्लान पूरी तरह फेल हो जाता है।
सुबह होते-होते यह मामला पूरे गांव में फैल जाता है। जिसके बाद लड़की के रिश्तेदारों ने गांव के लोगों को बुलाकर पंचायत की, और फैसला लिया कि दोनों की तुरंत शादी कराई जाए। वीडियो में दिखता है कि लड़की लड़के के माथे पर तिलक लगाती है और फिर लड़का उसकी मांग में सिंदूर भरता है। लेकिन लोगों का ध्यान खासतौर पर दूल्हे के चेहरे पर गया, जिसमें खुशी के बजाय हल्का सदमा और हैरानी साफ दिख रही थी।
कई लोगों ने मजाक में लिखा कि लड़के का इरादा सिर्फ मिलने का था, शादी का नहीं। वो सिर्फ अपनी प्रेमिका से मिलने आया होता है, लेकिन उसे क्या पता था कि सुबह होते-होते ही वो उसका दूल्हा बन जाएगा। इंस्टाग्राम यूजर रणजीत सिंह (@ranjeet__singh_60) ने यह वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लाइक और कमेंट मिल चुके हैं।

About jagatadmin

Check Also

धर्मांतरण पर प्रहार, घर वापसी से मिली नई राह, पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल के 70 से अधिक लोगों ने की अपने मूल धर्म में वापसी, विधायक ने पैर पखारकर किया अभिनंदन

पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा में निरंतर सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार से लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *