



जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में ग्राम घुघुवा जमराव एनीकट पर खारुन नदी में बुधवार की शाम 15 वर्षीय किशोर डूब गया। जानकारी लगने पर गोताखोरों ने तलाश शुरू की और देर शाम शव निकाला गया। मृतक गिरीश शरणागत रायपुर का निवासी था और अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ सैर सपाटा के लिए एनिकट पर आया था।

Jagatbhumi Just another WordPress site
