ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर

खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर

जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में ग्राम घुघुवा जमराव एनीकट पर खारुन नदी में बुधवार की शाम 15 वर्षीय किशोर डूब गया। जानकारी लगने पर गोताखोरों ने तलाश शुरू की और देर शाम शव निकाला गया। मृतक गिरीश शरणागत रायपुर का निवासी था और अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ सैर सपाटा के लिए एनिकट पर आया था।

खूंटाघाट जलाशय में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने  - Chhattisgarh News Dhamaka

अमलेश्वर पुलिस के मुताबिक रायपुर से चार दोस्त पिकनिक मनाने खारुन नदी पहुंचे थे। एनीकट के पास दोस्त नदी में उतर थे। देखते ही देखते 15 वर्षीय युवक गिरीश शरणागत और एक अन्य युवक नदी के तेज धार में बहने लगे। दोनों ही एनीकट के भंवर में फंस गए। इसे देख उन्य दो दोस्तों ने डूबते हुए किशोरों को बचाने की कोशिश की। दोनों ने एक को तो बचा लिया, लेकिन गिरीश शरणागत काे वे नहीं बचा पाए।

About jagatadmin

Check Also

महाराष्ट्र के महा ठग। पूजा कर एक लाख का ग्यारह करोड़ रुपए बनाने की हुई थी डील

दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा महाठग गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार   रकम को सौ गुना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *