



हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लोग पोस्ट करते रहते हैं। सुबह से लेकर शाम तक तरह-तरह के वीडियो पोस्ट होते हैं जिन्हें हम और आप देखते भी हैं। हमारी तरह लाखों लोग भी सोशल मीडिया पर उन सभी वीडियो को देखते हैं और कई सारे वीडियो ऐसे होते हैं जो अपने यूनिक कंटेंट के कारण वायरल हो जाते हैं। आपने भी ऐसे खूब सारे वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये वाला वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा है मगर हां वीडियो को देखने के बाद हंसी आना तो तय ही है। आइए फिर वीडियो के बारे में जानते हैं।



वायरल हो रहा ये वीडियो किसी मेट्रो का नजर आ रहा है. जहां लोग आराम से सफर का मजा ले रहे होते हैं. इसी दौरान कुछ लोग लाइक्स और व्यूज के लिए ऐसा कुछ करते हैं. जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. ये वीडियो भले ही एक तरह से स्क्रिपटेड है, लेकिन जब लोगों के बीच सामने आया तो ये तेजी से वायरल हो गया क्योंकि वीडियो का रिजल्ट ऐसा कुछ होगा. इसके बारे में किसी ने कुछ सोचा नहीं था.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदा मेट्रो में सफर करता हुआ नजर आ रहा है. इसी दौरान उसके पास खड़ा लड़का एकदम से उससे टकरा जाता है. जिससे लड़की को काफी ज्यादा गुस्सा आता है और वो उसके थप्पड़ जड़ देती है. इसके बाद लड़का गेट के पास जाकर खड़ा हो जाता है और वो दोनों लड़कियां भी गेट के एक कोने के पास खड़ी हो जाती है. इसके बाद जैसे ही मेट्रो रुकता है और दरवाजा खुलता है तो लड़का अपना बदला लेते हुए उस लड़की को थप्पड़ मारकर वहां से निकल जाता है. जिसे देखने के बाद हर किसी की हंसी छूट रही है.
इस वीडियो को एक्स पर @Miss_Choudhary0 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग ना सिर्फ देख चुके हैं बल्कि जमकर इस वीडियो को लाइक भी कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस वीडियो को देखने के बाद मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं. वहीं दूसरे ने लिखा कि भाई ऐसी हरकतें कोई ना सिर्फ रील में कर सकता है ना कि रियल लाइफ में! एक अन्य ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो बंदे ने अपना बदला तो आखिरकार ले ही लिया.