



इस साल नाग पंचमी का पर्व पूरे भारत में बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया। यह दिन नाग देवता की पूजा के लिए जाना जाता है। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें सांपों से जुड़े कुछ चौंकाने वाले और दिलचस्प सीन देखने को मिले। ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक बंदर और एक सांप की मुलाकात दिखाई गई है। यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो गया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो किसी गांव की कच्ची सड़क का लगता है। इसकी शुरुआत में एक बंदर को एक सांप के सामने सिर झुकाते हुए देखा जा सकता है। वहीं, सांप एक जगह सीधा खड़ा नजर आता है। इस वीडियो में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है वह है सांप के गले में बंधी लोहे की चेन, जिससे ऐसा लगता है कि यह शायद किसी का पालतू सांप हो।
फन काढ़े बैठा था सांप
इसके बाद बंदर कुछ ऐसा करता है जो बहुत ही चौंकाने वाला है। वह सांप की गर्दन को पकड़ता है और उसे अपने सिर पर रख लेता है। हैरानी की बात यह है कि सांप न तो डराता है और न ही बंदर को कोई नुकसान पहुंचाता है। वह बंदर के सिर पर आराम से रेंगता हुआ दिखाई देता है। ऐसा लग रहा था जैसे दोनों में कोई डर या खतरा नहीं हो। सांप को आमतौर पर बहुत खतरनाक जीव माना जाता है। इसलिए हमेशा लोगों को उनसे दूर रहने की सलाह दी जाती है। लेकिन इस वीडियो में जो देखा गया, वह आम सोच से बिल्कुल अलग था। बंदर को सांप से जरा भी डर नहीं लग रहा था और सांप भी पूरी तरह शांत दिखाई दे रहा था।
Jagatbhumi Just another WordPress site
