ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / 25 साल की लड़की को 76 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, बोली- घरवाले नाराज, पर शादी करूंगी तो उसी से

25 साल की लड़की को 76 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, बोली- घरवाले नाराज, पर शादी करूंगी तो उसी से

लव इज़ ब्लाइंड’ कहावत तो आपने सुनी ही होगी…पर इस बार तो इसने उम्र की सारी हदों को ही पार कर दिया है. अमेरिका के सैन डिएगो की 25 वर्षीय डायना मोंटानो (Diana Montano) ने प्यार की जो नई परिभाषा लिखी है, उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. डायना खुद से 51 साल बड़े यानी अपनी दादा की उम्र के 76 वर्षीय एडगर (Edgar) को दिल दे बैठी है. इतना ही नहीं, घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ है, लेकिन डायना का कहना है कि वह शादी करेंगी तो सिर्फ एडगर से. क्योंकि, उम्र सिर्फ एक संख्या है. आइए अब जानते हैं कि ये बेमेल जोड़ी आखिर बनी कैसे?

डायना को प्यार की कोई तलाश नहीं थी, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था. एडगर की एक्स गर्लफ्रेंड के जरिए दोनों पहली बार मिले थे, लेकिन डायना ने यह कभी नहीं सोचा था कि वह एडगर के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में पड़ जाएंगी.

पहली मुलाकात में ही हो गया प्यार

लेकिन कहते हैं न कि वक्त का पहिया कब घूम जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. जुलाई 2023 में जब डायना 23 साल की थीं, तब एडगर ने उनसे फोन नंबर मांगा. पहले तो वह एजगैप की वजह से झिझकीं, फिर अपना नंबर दे दिया. डायना बताती हैं कि एडगर पहली ही मुलाकात में उन पर लट्टू हो गए थे. हालांकि, कुछ ही महीनों की बातचीत के बाद एडगर के लिए उनकी फीलिंग्स भी जाग गईं.

एडगर ने ऐसे किया डायना प्रपोज

द सन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, करीब एक साल की लुक-छुप डेटिंग के बाद दोनों हवाई की रोमांटिक सैर पर निकल पड़े. एडगर ने वहीं डायना से अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा, काश मैं जवान होता तो तुमसे शादी कर लेता. इस पर डायना ने भी तपाक से जवाब दिया, मैं तैयार हूं. फिर क्या था, वह एडगर की गर्लफ्रेंड बन गईं.

‘शादी करूंगी तो सिर्फ एडगर से’

लेकिन पेशे से नर्स डायना के घरवाले उनके इस रिश्ते के सख्त खिलाफ हैं. परिवार का मानना है कि वह अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हैं. डायना ने बताया कि सिर्फ उनकी मौसी ने उनका साथ दिया. उनका कहना है कि वह समझदार व्यस्क हैं, और अपने फैसले खुद ले सकती हैं. उन्होंने कहा, भले ही घरवाले नाराज हैं, पर मैं शादी करूंगी तो सिर्फ एडगर से. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को बेहद जोशीला, खुशियों से भरा और स्थिर बताया है.

जैसे ही यह अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर आई, नेटिजन्स के बीच बहस छिड़ गई. लोग इस रिश्ते को ‘घिनौना’, ‘अस्वाभाविक’ और ना जाने क्या-क्या कह रहे हैं. एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि काश तुम पैदा ही नहीं हुई होती.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *