ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ‘बाबा का ढाबा’ तो याद है न? ढाबे पर पहुंचे शख्स ने कहा- हाफ प्लेट लगाओ, दद्दु ने जो किया वह देख घूमा लोगों का दिमाग

‘बाबा का ढाबा’ तो याद है न? ढाबे पर पहुंचे शख्स ने कहा- हाफ प्लेट लगाओ, दद्दु ने जो किया वह देख घूमा लोगों का दिमाग

एक समय सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा का ऐसा जलवा चला था कि उन्हें लगभग हर कोई पहचानने लगा था। लेकिन धीरे-धीरे बाबा का ढाबा वाले दद्दु को लोग भूल गए। हाल में अब ये दद्दु का एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों के जेहन में इन दद्दु की यादें ताजा हो गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा का ढाबा पर पहुंचे एक फूड व्लॉगर की हाफ प्लेट थाली की फरमाइश ने ऐसा तमाशा खड़ा किया कि लोग हंसी से लोटपोट हो गए।

हाफ प्लेट की फरमाइश पर बाबा का गजब का रिएक्शन

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फूड व्लॉगर, जो कंटेंट की तलाश में बाबा के ढाबे पर पहुंचा हुआ है। उसने बाबा से कहा, “बाबा, मेरे पास 40 रुपये नहीं हैं, पूरी थाली मत लगाना, बस आधी थाली  लगाकर दे दो।” अब हाफ प्लेट का मतलब तो आप समझते ही हैं। जिसका मतलब होता है, थोड़ा कम खाना, आधी रोटी, थोड़ी सब्जी, वगैरह-वगैरह। लेकिन यहां तो बाबा ने खेल ही कर दिया। बाबा ने “हाफ प्लेट” को इतना सीरियसली ले ले लिया कि उन्होंने स्टील की थाली को चाकू से बीच से काट डाला। फिर उस आधी थाली में चावल, पनीर की सब्जी डाल दी और रोटी भी काटकर आधी कर दी। हाफ प्लेट को लेकर दद्दु का यह तर्क देख व्लॉगर का दिमाग चकरा गया और वो बोल पड़ा, “बाबा, मैंने थाली काटने को नहीं कहा, आधी थाली लगाने को कहा था।” बाबा ने बड़े कूल अंदाज में जवाब दिया, “हां, आधी थाली ही लगाई है और अब ये लीजिए और यहां से जाइए।”

लॉकडाउन के वक्त वायरल हुए थे बाबा

अगर आपको याद हो, तो कुछ साल पहले 2020 में बाबा का ढाबा, जो दिल्ली के मालवीय नगर में कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी चलाते हैं, रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे। एक वीडियो में बाबा को लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की कमी से रोते हुए देखा गया, जिसने लोगों का दिल पिघला दिया। बॉलीवुड सितारों से लेकर आम आदमी तक, सब उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। मगर बाद में कुछ विवादों ने बाबा को ट्रोलिंग का शिकार बना दिया। लेकिन बाबा हैं कि हार नहीं मानते। अब वो फिर से वायरल हो रहे हैं, और इस बार वजह है उनका हाफ प्लेट वाला लॉजिक।

बाबा के वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

दद्दु के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @nehraji77 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। देखते ही देखते इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 3 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “दिलदारी तो देखो, बाबा ने चम्मच तो आधा नहीं तोड़ा।” दूसरे ने चुटकी ली, “40 रुपये के चक्कर में बेचारे को परेशान कर दिया, वैसे भी इतना सस्ता खाना कहां मिलता है।” कुछ लोग बाबा की सादगी और इस मजेदार हरकत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे उनका “अहंकार” बताया।

 

About jagatadmin

Check Also

धर्मांतरण पर प्रहार, घर वापसी से मिली नई राह, पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल के 70 से अधिक लोगों ने की अपने मूल धर्म में वापसी, विधायक ने पैर पखारकर किया अभिनंदन

पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा में निरंतर सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार से लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *