



सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरी को हेडफोन लगाकर गाना सुनाया गया है. इस वीडियो में एक शख्स ने खुले मैदान में खड़ी काली बकरी के कानों में हेडफोन लगाया और म्यूजिक चला दिया. जैसे ही गाना शुरू हुआ, बकरी झूमने लगी, मानो वह गाने का मजा ले रही हो. यह नजारा देखकर हर कोई हंस रहा है. हालांकि, वीडियो में साफ दिखता है कि शख्स बकरी को हिलाकर ऐसा दिखा रहा है जैसे वह सचमुच नाच रही हो. यह वीडियो मजाक और मनोरंजन का हिस्सा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.



बकरी को सुनाया गाना
यह मजेदार वीडियो यूट्यूब पर Creative Videos नाम के एकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर ढेरों मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. लोग इस नजारे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में बकरी का गाना सुनते ही रैपर की तरह झूमना हर किसी को हैरान कर रहा है. नेटिजन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर हंसी का खजाना बन गया है.
Jagatbhumi Just another WordPress site
