



ट्रेन में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है। अक्सर लोग जहां 15 का पानी 20 में मिलने से लेकर फूड पर होने वाली ओवरचार्जिंग की शिकायत करते रहते हैं। वहीं इस बार एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस वालों और पैसेंजर्स में ‘बेटिकट’ होने को लेकर क्लेश हुआ है। पैसेंजर्स का इल्जाम है कि पुलिस वालों ने अधिकार न होते हुए भी टिकट को लेकर उन्हें पीटा है।



जबकि पुलिस वाले भी इस वीडियो में उनसे बहस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब, कहां और किस ट्रेन का है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बताते चले कि ट्रेन में बेटिकट सफर करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। जिसकी रकम ट्रेन और कोच पर निर्भर करती है।
आप कैसे टिकट चेक कर सकते हैं?
ट्रेन की इस वीडियो में पैसेंजर कहता है कि ‘इनको अधिकार है टिकट चेक करने का, TTE को बुलाइए न। ये काहे तमाचा मार रहे हैं।’ पैसेंजर आगे कहता है कि ‘आपको किसने अथॉरिटी दी है हाथ उठाने की, ये देखो पूरा लाल कर दिया। भाई तुम्हारा बंदा मेरे सामने 200 का नोट अपने जेब में रखकर झूठ बोल रहा है, गाली-गलौज और तमाचें मार रहा है इसे।’
इसके बाद जब पुलिस वाले शख्स को अपनी ओर बुलाने लगते हैं तो वह कहता है कि ‘उधर नहीं आना है, इधर आओ आप लोग।’ इस दौरान जब पुलिसवाला ऊंची आवाज में बात करता है, तो पैसेंजर उससे आराम से बात करने को भी कहता है।
Kalesh b/w Police and Passengers inside Indian Railways over beating a passenger (Full Context in the Clip)
pic.twitter.com/5Evhww8dq9— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 10, 2025