एक और कलाकार ने तोड़ा दम, नहीं रहा ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाहुबली’ का ये सितारा,पसरा मातम

सिनेमाजगत से एक और दिल तोड़ने वाली खबर है. मुकुल देव और शेफाली जरीवाला के बाद एक और सितारे ने दम तोड़ दिया है. खास बात है कि ये सितारा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ से जुड़े हुए हैं. मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता और फेमस गीतकार शिव शक्ति दत्ता का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में हैदराबाद में अपने मणिकोंडा स्थित आवास पर आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बढ़ती उम्र से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे.

शिव शक्ति दत्ता गीतकार के साथ तेलुगू सिनेमा में पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता भी थे. खास बात है प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का टाइटल ट्रैक ‘साहोरे बाहुबली’ इन्होंने ही लिखा था. इनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पवन कल्याण ने जताया शोक

शिव शक्ति दत्ता की मौत के बाद एक्टर, नेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. इन्होंने लिखा-‘श्री शिव शक्ति दत्ता के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ. वह कला और साहित्य के सच्चे प्रेमी थे.उनके गीतों में संस्कृत और तेलुगू का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.’

चिरंजीवी की आंख हुई नम

वहीं मेगास्टार चिरंजीवी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की और तेलुगू भाषा में शिव शक्ति को श्रद्धांजलि दी.उन्होंने लिखा,’श्री शिव शक्ति दत्ता, एक चित्रकार, संस्कृत भाषा के विद्वान, लेखक, कहानीकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.उनके जाने की खबर से मैं बेहद हैरान हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले… मैं अपने मित्र और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

कई ब्लॉकबस्टर गाने लिखे

शिव शक्ति दत्ता ने अपने करियर में ‘बाहुबली’,’आरआरआर’, ‘मगधीरा’, ‘राजन्ना’ और ‘श्रीरामदासु’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए गाने लिखे. दत्ता के लिखे गीतों में पौराणिकता की झलक और गहराई देखने को मिलती थी. ‘साहोरे बाहुबली’, ‘रामम राघवम’, ‘ममता थल्ली’ और ‘अम्मा अवनी’ जैसे गीत दर्शकों की यादों में बसे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा: महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिरा, 10 लोगों की मौत
Next post समंदर में हलचल से पाकिस्तान परेशान! इंडियन नेवी ने 15 दिनों में दागे 17 रॉकेट, आखिर भारत बना क्या रहा है?