



सोशल मीडिया का नशा एक ऐसा नशा है, जिसकी एक बार लत लग गई तो ये किसी दवा से भी नहीं छूटती है. आजकल लोग वायरल होने या फिर सोशल मीडिया पर अच्छी फोटो या वीडियो डालने के लिए जान तक जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां ने अपनी बच्ची को मौत के मुंह में धकेल दिया. अब वीडियो देखने के बाद लोग मां की लापरवाही को लेकर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उसे खूब कोसा जा रहा है.



खुशी से झूम रही थी बच्ची
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची काफी खुश है और वो समंदर की लहरों का मजा ले रही है, हालांकि लहरें काफी तेजी से उसकी तरफ आ रही हैं. इस दौरान बच्ची की मां उसका वीडियो बना रही है, खतरे को देखते हुए भी ये सब लगातार जारी है. इसी बीच अचानक एक तेज लहर आती है और बच्ची को खींचकर ले जाती है. इसके बाद वहां मौजूद तमाम लोग चिल्लाने लगते हैं.
ये वीडियो किस जगह से आया है, फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग अपनी राय भी खूब दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आखिर कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है. कुछ लोगों का कहना है कि ये पुराना वीडियो है, जिसे फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
खूब कोस रहे हैं लोग
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग बच्ची की मां को जमकर कोस रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब सामने दिख रहा है कि तेज लहरें आ रही हैं तो बच्ची को समंदर में भेजने का क्या तुक था. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो में ज्यादा चीजें साफ नहीं दिख रही हैं, ऐसे में उन्हें बच्ची की फिक्र सता रही है कि उसके साथ क्या हुआ. इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि समुद्र बहुत सुंदर है, लेकिन साथ में निर्दयी भी है. कभी मत भूलिए कि इसकी ताकत कितनी जल्दी जानलेवा बन सकती है.