



शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को बैठकर लिफाफे में मिले पैसे गिनने का वीडियो तो आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा. इस बार लिफाफे के संदर्भ में एक नए तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो में शादी में आने वाले मेहमानों को खाने की प्लेट नहीं मिल रही है और जिसके पीछे की वजह जानकर आप भी गुदगुदा जाएंगे. यह दिलचस्प वीडियो इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच खूब शेयर किया जा रहा है. कुछ यूजर्स इस मजाकिया वीडियो से आहत भी हो गए हैं. उनका मानना है कि पंजाबी लोग दिलदार होते हैं और अपनी मेहमान नवाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यह वायरल वीडियो पंजाबी लोगों को मिस रिप्रजेंट कर रहा है.



लिफाफे के बिना खाना नहीं!
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक पंजाबी वेडिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आने वाले मेहमानों को शगुन के लिफाफों के आधार पर खाने की प्लेट दी जा रही है. जो मेहमान लिफाफा लेकर आते हैं उन्हें खाने की प्लेट दी जाती है और जिनके पास लिफाफा नहीं है उन्हें प्लेट भी नहीं मिलती. पंजाबी वेडिंग का यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि, यह एक मजाकिया वीडियो है जिसे सिर्फ फन के लिए बनाया गया है और असल में मेहमानों के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ.
देखें Video:
Jagatbhumi Just another WordPress site
