



लोगों पर सेल्फी और रील का नशा इस कदर हावी हो चुका है कि इसके लिए वो अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार हो जाते हैं। आजकल कई एनिमल पार्क में टूरिस्ट को जानवरों के पास जाकर साथ फोटों खिंचवाते हुए देखा जाता है।



इस दौरान जानवरों को ऐसी दवाई दी जाती है, जिससे वो इंसानों पर अटैक नहीं करते हैं और शांत रहते हैं। लेकिन कभी-कभी इसका असर कमजोर पड़ जाता है और खूंखार जानवर पास आए लोगों पर हमला कर देते हैं।
कुछ ऐसी ही घटना थाईलैंड के एक एनिमल पार्क में हुई, जिसका खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाघ अचानक एक टूरिस्ट पर हमला करता देता है। शख्स फोटो खिंचवाने के लिए टाइगर के पास बैठा होता है, तभी बाघ उस पर झपट पड़ता है।
वीडियो में एक इंडियन टूरिस्ट दिखाई देता है जो जंजीर में बंधे बाघ को पार्क में सैर करा रहा होता है। साथ में बाघ का ट्रेनर भी छड़ी लेकर मौजूद होता है। सब कुछ ठीक चल रहा होता है। बाघ शांति से ट्रेनर की बात मान रहा होता है।
अचानक किया हमाल और…
लेकिन जैसे ही टूरिस्ट फोटो खिंचवाने के लिए बाघ के पास घुटनों के बल बैठता है और उसकी पीठ सहलाता है। तभी अचानक बाघ बेकाबू हो जाता है शख्स पर झपट पड़ता है। शख्स जमीन पर पड़ा चिल्ला रहा होता है, लेकिन टाइगर उसे छोड़ने का नाम नहीं लेता।
इसके बाद कैमरा हिल जाता है और बस पीछ से लोगों की चीखें सुनाई देती हैं। अभी तक इस आदमी की हालत की पक्की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस वीडियो ने ऐसी जगहों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं जहां लोगों को जंगली जानवरों के इतना करीब जाने दिया जाता है।