



सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि पत्नी अपने पति को सड़क पर पीट रही है. जानकारी के अनुसार, इंदौर में एक महिला ने अपने पति को दूसरी युवती के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्से में उसने सड़क पर ही पति की पिटाई की. वीडियो में पत्नी कहते हुए सुनी जा सकती है कि जान से मार डलूंगी. वहां मौजूद एक शख्स वीडियो बना रहा था जिसे पत्नी ने ऐसा करने से मना किया, हालांकि बाद में ये वीडियाे सोशल मीडिया पर डाला गया जो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.



वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह के अनुसार, घटना स्कीम-78 की है. वीडियो में महिला पति की पिटाई कर रही है और दो युवक उसकी मदद करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को Ghar Ke Kalesh @gharkekalesh नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. गुस्से में महिला अनर्गल भाषा का इस्तेमाल कर रही है और नशे में धुत युवक की पिटाई करते हुए दिख रही है.