



गोवा। गोवा के शिरगाओ गांव में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना शनिवार तड़के हुई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के पीछे भीड़भाड़ और उचित व्यवस्थाओं की कमी को संभावित कारण माना जा रहा है। 




गोवा के सीएम ने घायलों का जाना हालचाल
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ के एक हिस्से के नियंत्रण खो देने के बाद स्थिति बिगड़ गई। स्थानीय लोगों और मंदिर के स्वयंसेवकों ने लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया।
भगदड़ उस समय हुई जब मंदिर में सदियों पुरानी रस्म को देखने और उसमें हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे, जहां लोग नंगे पांव ‘धोंड’ जलते अंगारों पर चलते हैं।
पीएमओ की ओर से पोस्ट कर जताया गया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की ओर से इस भगदड़ को लेकर एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पोस्ट किया, “गोवा के शिरगाओ में भगदड़ के कारण हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।”
Jagatbhumi Just another WordPress site
