ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ‘दुनिया में डॉक्टर की जरूरत क्या है’, अपना पेशाब पीकर बीमारी ठीक करने वाले दावे पर ट्रोल हुए परेश रावल

‘दुनिया में डॉक्टर की जरूरत क्या है’, अपना पेशाब पीकर बीमारी ठीक करने वाले दावे पर ट्रोल हुए परेश रावल

बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी एक्टर परेश रावल इन दिनों अपना हालिया खुलासे को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने बताया है कि उन्होंने अपनाे घुटने का जख्म ठीक करने के लिए अपना ही पेशाब पिया है. परेश रावल के इस दावे को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं और एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

जब परेश रावल का पेशाब पीकर बीमारी ठीक करने वाला बयान सोशल मीडिया पर सामने आया तो नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करने लगे. एक शख्स ने लिखा- ‘दुनिया में डॉक्टर की जरूरत ही क्या है अगर सूसू पीकर ठीक हो रहे हैं.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘गौमूत्र तो सुना था, आज परेशमूत्र भी सुन लिया.’ एक शख्स ने तो मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘मुझे लगता है इन्हें गलतफहमी हुई है. इन्हें ब्रेन इंजरी हुई थी.’ इसके अलावा एक ने पूछा- ‘क्यों कंपनी वालों ने दवाई बनानी बंद कर दी क्या?’
दुनिया में डॉक्टर की जरूरत क्या है', अपना पेशाब पीकर बीमारी ठीक करने वाले दावे पर ट्रोल हुए परेश रावलदुनिया में डॉक्टर की जरूरत क्या है', अपना पेशाब पीकर बीमारी ठीक करने वाले दावे पर ट्रोल हुए परेश रावल
दुनिया में डॉक्टर की जरूरत क्या है', अपना पेशाब पीकर बीमारी ठीक करने वाले दावे पर ट्रोल हुए परेश रावल
दुनिया में डॉक्टर की जरूरत क्या है', अपना पेशाब पीकर बीमारी ठीक करने वाले दावे पर ट्रोल हुए परेश रावल

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने दी थी सलाह
बता दें कि राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान परेश रावल जख्मी हो गए थे. इस दौरान उनके घुटने में काफी चोट लगी थी. द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान परेश ने इसे ठीक करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ‘वीरू देवगन नानावटी में मुझसे मिलने आए थे. जब मैंने उन्हें अपनी चोट के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा, सुबह उठकर सबसे पहले अपना पेशाब पीना. सभी फाइटर ऐसा करते हैं. इससे तुम जल्दी ठीक हो जाओगे. उन्होंने मुझे शराब, तंबाकू और मटन से दूर रहने और सिर्फ सादा खाना खाने करने के लिए भी कहा था.’

15 दिन तक एक्टर ने पी अपनी पेशाब
परेश रावल ने आगे बताया- ‘मैंने सोचा, अगर मुझे ऐसा करना पड़ा, तो मैं इसे बीयर की तरह पी लूंगा. मैंने 15 दिन तक ऐसा किया. 15 दिन बाद जब डॉक्टर ने मेरा एक्स-रे लिया, तो वो चौंक गया. डॉक्टर ने मुझसे पूछा- ये सीमेंटिंग कैसे हुई? उसे एक सफेद लाइन बनती हुई दिखी. मुझे 2-2.5 महीने में छुट्टी मिल जानी चाहिए थी, लेकिन मुझे 1.5 महीने में ही छुट्टी मिल गई. ये जादू जैसा था.’

About jagatadmin

Check Also

धर्मांतरण पर प्रहार, घर वापसी से मिली नई राह, पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल के 70 से अधिक लोगों ने की अपने मूल धर्म में वापसी, विधायक ने पैर पखारकर किया अभिनंदन

पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा में निरंतर सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार से लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *