ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / नेपाल में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, कर्फ्यू लगने से भारतीय सीमा सील

नेपाल में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, कर्फ्यू लगने से भारतीय सीमा सील

रक्सौल: नेपाल के बीरगंज में दो समुदायों के बीच भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. नेपाल सरकार ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके बाद भारत नेपाल के रक्सौल-बीरगंज क्षेत्र की सीमा को सील कर दिया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार रक्सौल के कई लोग नेपाल के बीरगंज में फंस गए हैं. बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल से सटे इलाके में भड़की इस हिंसा पर भारत की भी कड़ी नजर है.

शोभा यात्रा के दौरान पथराव

जानकारी के अनुसार, नेपाल के बीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के छपकैया में एक धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई थी. तभी अचानक भीड़ पर छत से ईंट-पत्थर बरसने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए और माहौल बिगड़ गया. देखते ही देखते भीड़ ने हिंसक रूप धारण कर लिया. कई दुकानों में भी आगजनी की गई. हिंसक झड़प के बीच कई बाइकें भी धू-धू कर जल गई. इस दौरान लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई. झड़प में महिलाओं बच्चों और राहगीरों समेत करीब 50 लोग घायल हो गए. कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं.

नेपाल प्रशासन ने 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया

दंगा नियंत्रण के लिए नेपाल पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़ी. इसके बाद भी नेपाल के बीरगंज में हालात बेकाबू है. नेपाल पुलिस लगातार दंगे पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए नेपाल प्रशासन ने बीरगंज में कर्फ्यू लगा दिया. भारत-नेपाल सीमा को सील करते हुए आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई. नेपाल प्रशासन ने 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया है. स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू का समय और बढ़ाया जा सकता है. नेपाल के बीरगंज में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए बीरगंज के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश अर्याल लगातार पुलिस के साथ लोगों के संपर्क में लगे हैं.

रक्सौल के कई लोग फंसे

भारत नेपाल का बेटी-रोटी का संबंध सदियों से चलता आ रहा है. रक्सौल के कई लोग नेपाल के बीरगंज में कई तरह के व्यवसाय करते हैं, लेकिन बीरगंज में हिंसक झड़प के बाद कई व्यवसायी घिर गए हैं. वे अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर छुपे हुए हैं. इस कारण बीरगंज में छुपे रक्सौल के लोगों के परिजन चिंतित हैं. बीरगंज में 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है, जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में बीरगंज में छुपे रक्सौल के लोगों के परिजनों को अपनों की वापसी का इंतजार है.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *