



चंपावत: उत्तराखंड के बनबसा में इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की सतर्कता से बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश कर रही चाइनीज मूल की महिला को सीमा पर ही रोक दिया गया. यांग किनहान (Yang Qinhan) नाम की चाइनीज महिला को वैधानिक कार्रवाई के लिए इमिग्रेशन को सौंपा गया. जहां चाइनीज महिला के दस्तावेज की जांच की गई. जिसमे पता चला कि महिला के पास भारत का वीजा नहीं है. जिसके कारण महिला को नेपाल एपीएफ को सौंप दिया गया है.



चंपावत जिले के बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पर 57 वाहिनी एसएसबी ने चाइनीज महिला को भारत में प्रवेश करने से रोका है. जांच में सामने आया कि महिला के पास भारत का वीजा नहीं है. एसएसबी द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया कि, कमांडेंट मनोहर लाल 57 बटालियन एसएसबी के निर्देशन में एसएसबी ने सीमांत क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है. जिसमें अपराधियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इससे सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल स्थापित किया जा रहा है.
इसी क्रम में 2 अप्रैल को डी कंपनी बनबसा का एक दल भारत-नेपाल चेक पोस्ट जांच प्रक्रिया में लगी हुई थी. इस दौरान नेपाल से भारत आ रही महिला यात्री यांग किनहान (Yang Qinhan) को रोका गया. उसके दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के बाद चाइनीज महिला के भारत में प्रवेश के लिए दस्तावेज अपूर्ण पाए गए. वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण शुरुआती पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए महिला को इमिग्रेशन को सौंप दिया गया. जिसके बाद इमिग्रेशन ने महिला को नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के सुपुर्द कर दिया है.