



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग कुछ न कुछ तो पोस्ट कर ही देते हैं। कोई फोटो को पोस्ट करता है तो कोई वीडियो को सोशल मीडिया परपोस्ट करता है और फिर उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर अधिकतर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर तमाम वायरल कंटेंट को आप भी देखते ही होंगे। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हैं जिसे लोगों ने सिर्फ वायरल होने के इरादे से बनाया होता है और वीडियो में को देखने के बाद लोग समझ जाते हैं कि यह स्क्रिप्टेड है। अभी वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उसे भी ऐसा ही बताया।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला किचन में रोटी बना रही है। एक रोटी को उसने तवे पर डाला हुआ है। दूसरा बेलने रही थी और इतने में ही फोन आता है। वो फोन उठाकर बात करने लगती है और एक हाथ में बेलन को उठा लेती है। उस बेलन में आधी बेली हुई रोटी चिपक जाती है। फोन पर बात करने के बाद महिला फोन को रख देती है और जैसे ही नीचे देखती है तो हैरान हो जाती है क्योंकि वहां पर वो रोटी नहीं दिखता। इसके बाद वो चारों तरफ उसे ढूंढने लगती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर 00happyforest00 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- एक्टिंग नहीं ओवरएक्टिंग। दूसरे यूजर ने लिखा- ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटो इसके। तीसरे यूजर ने लिखा- वो सब समझ में आता है लेकिन किचन में कैमरा कौन लगाता है। चौथे यूजर ने लिखा- वो खुद से ही छिपा रही थी। पांचवें यूजर ने लिखा- उसके पड़ोसियों ने बताया कि वो अब भी खोज रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- स्क्रिप्टेड है।