ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / कटिहार में बड़ा हादसा, 35 किसानों को मनिहारी ले जा रही नाव गंगा नदी में पलटी

कटिहार में बड़ा हादसा, 35 किसानों को मनिहारी ले जा रही नाव गंगा नदी में पलटी

अमदाबाद(कटिहार)। अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत सोमवार को गंगा नदी में भीषण नाव दुर्घटना स्थानीय मछुआरों की तत्परता से टल गई, नहीं तो 19 जनवरी को हुए नाव दुर्घटना की फिर से पुनरावृत्ति हो सकती थी। 

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे के करीब गदाई दियारा से लगभग 35 किसानों को लेकर मनिहारी जा रही एक नाव गंगा नदी में पलट गई। 

हालांकि, घटनास्थल के कुछ दूर ही नदी में मछली मार रहे चार युवक सहित कुछ अन्य नाविकों ने देवदूत बनकर लोगों को बचा लिया।

घटना के संबंध में नाव पर सवार राजेश सिंह, चंदन सिंह, रजनीश कुमार, हरि बोल सिंह, बिहारी सिंह, वकील सिंह, सुधीर सिंह, बलिराज इत्यादि लोगों ने बताया कि करीब 35 किसान एक नाव पर सवार होकर अपने खेत का परवल मनिहारी के बाजार में बेचने जा रहे थे। 

30 क्विंटल परवल नाव पर था लोड

वहीं, करीब 30 क्विंटल परवल नाव पर लोड था। मनिहारी जाने के क्रम में सुबह करीब दस बजे गंगा नदी में तेज हवा के कारण नाव पलट गई। नाव सवार सभी लोग गंगा नदी में बहने लगे। 

हालांकि, परवल से लदे टोकरी को पकड़कर लोग बचने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, घटनास्थल से कुछ दूर मछली पकड़ने में लगे गोलाघाट के मछुआरा युवकों एवं कुछ अन्य नाविकों ने तत्काल घटना स्थल पर नाव लेकर पहुंच गए और लोगों को नदी से निकाला। 

मछुआरों ने बचाई जान

लोगों को बचाने में शामिल गोलाघाट के मछुआरे कुंदन कुमार, लालू कुमार, दशरथ कुमार, गोविंद कुमार ने बताया कि वे लोग गदाई दियारा के सामने गंगा नदी में नाव पर से मछली पकड़ने हेतु जाल डाल रहे थे। 

इसी दौरान कुछ दूरी पर देखा कि लोगों से भरी एक नाव पलट गई है। उन्होंने अपना जाल छोड़कर तेजी से नाव लेकर घटना स्थल पर पहुंच डूबते हुए करीब पंद्रह लोगों को अपने नाव पर चढ़ा लिया, तब तक कुछ और नाविक भी नाव लेकर पहुंच गए एवं शेष लोगों को भी बचा लिया गया। 

19 जनवरी को हुई थी नाव दुर्घटना

बताते चलें कि इससे पूर्व भी 19 जनवरी को अमदाबाद के मेघु टोला गंगा नदी में सकरी जाने के क्रम में भीषण नाव दुर्घटना हो गई थी। जिसमें एक ही नाव पर 18 लोग सवार थे। 

जिसमें से आठ लोग किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिए गए था, जबकि नौ लोगों की डूब कर मौत हो गई थी। 

वहीं, 11 वर्षीय स्वीटी कुमारी का कोई पता नहीं चल सका था। यदि आज भी समय से स्थानीय मछुआरे डूब रहे लोगों को बचाने नहीं पहुंचते तो 19 जनवरी की तरह ही इस बार भी बड़ी नौका दुर्घटना घटित हो जाती। 

क्या कहती हैं सीओ

अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि नाव परिचालन के समय लाइव जैकेट सहित अन्य मानको को पूरा करने के लिये जागरूक किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार का कोई दुर्घटना होने कि स्थिति में अधिक क्षति न हाे। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही ओवरलोडिंग सहित अन्य मामलों कि खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *