ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / चचा ने 20 बीवियों से की शादी, पैदा कर चुके हैं 104 बच्चे, बहनों जैसी रहती हैं सौतनें, वो भी एक ही घर में!

चचा ने 20 बीवियों से की शादी, पैदा कर चुके हैं 104 बच्चे, बहनों जैसी रहती हैं सौतनें, वो भी एक ही घर में!

आजकल इंसान शादी करके एक बीवी और दो बच्चे पाल ले, यही बड़ी बात है लेकिन कुछ लोग इतने हिम्मती होते हैं कि वो 20-20 शादियां कर लेते हैं. आप सोचकर ही हैरान हो रहे होंगे कि आखिर कोई कैसे इतनी पत्नियों को संभालता होगा तो आपको बता दें कि आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी 16 पत्नियां एक साथ ही रहती हैं और बिल्कुल बहनों की तरह.

आपने बहुत बड़े-बड़े परिवार देखे होंगे, जिसमें 40-50 सदस्य हों. हालांकि आज हम आपको जिन चचा के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने मज़ाक-मज़ाक में 20 शादियां कर डालीं. इनमें से 4 पत्नियों की मौत हो गई और इस वक्त उनकी 16 बीवियां हैं, जिनका एक लंबा परिवार है, जो एक साथ एक ही छत के नीचे रहता है. उनमें आपस में किसी तरह का बैर नहीं है.

पिता के कहने पर की शादियां
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक तंज़ानिया के छोटे से गांव में रहने वाले कपिंगा (Mzee Ernesto Muinuchi Kapinga) नाम के शख्स ने ऐसा घर बसाया कि दुनिया भर में मशहूर हो गए. अफ्रीकन आदमी की इस वक्त 16 पत्नियां हैं, 104 बच्चे हैं और 144 नाती-पोते हैं. उनका घर नहीं पूरा एक गांव है, जहां खाना-पीना किसी भंडारे की तरह बनता है. घर में हर वक्त मानो मेला सा लगा रहता है. कपिंगा ने 1961 में अपनी पहली शादी की थी और एक बच्चे को जन्म दिया था. उनके पिता ने उन्हें परिवार और बढ़ाने के लिए कहा और प्रस्ताव रखा कि वो और शादियां करेंगे, तो वे उन्हें दहेज के पैसे देंगे.

7 सगी बहनों से कर ली शादी
कपिंगा की 5 शादियों के लिए उनके पिता ने पैसे दिए लेकिन बाद की शादियां उन्होंने खुद कीं. उनकी कुल 20 बीवियां थीं, जिनमें से कुछ की मौत हुई और कुछ उन्हें छोड़ गईं, फिर भी 16 पत्नियां उनके साथ ही रहती हैं. इनमें से 7 सगी बहनें हैं. इनका कहना है कि कपिंगा की अच्छी प्रतिष्ठा की वजह से उन्होंने उससे शादी कर ली. हर पत्नी का अपना घर है और वे अलग से खाना बनाती हैं लेकिन साथ में खेती करती हैं, काम करती हैं और खाना भी खाती हैं. ये घर नहीं एक सिस्टम है, जो साथ में काम करता है.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *