



भारत में इन दिनों बोर्ड एग्जाम का सीजन चल रहा है. चाहे कोई भी बोर्ड हो, इस समय हर तरफ परीक्षा का माहौल है. वैसे तो लगभग हर क्लास के ही एग्जाम चल रहे हैं लेकिन बोर्ड्स का प्रेशर अलग ही होता है. बच्चों को एग्जाम पास करने का ऐसा खौफ होता है कि वो कई रात सो नहीं पाते. कई बच्चे तो खाना-पीना ही छोड़ देते हैं.



भारत में मां-बाप के ऊपर भी बच्चों के एग्जाम का काफी प्रेशर होता है. बच्चे अच्छा करें इसके लिए वो अपने बच्चों से कई तरह के वादे करते हैं. साथ ही उन्हें एग्जाम में फेल होने का अंजाम भी बताया जाता है. इसमें ज्यादातर लड़कियों के लिए एक ही कंडीशन होती है. या तो एग्जाम पास करो या शादी कर लो. लेकिन बिहार की एक लड़की के लिए बोर्ड से ज्यादा जरुरी शादी थी. इसी कारण एग्जाम सेंटर जाने से पहले उसने अपने प्रेमी से शादी ही कर ली.
देने निकली थी इंग्लिश का पेपर
22 फरवरी को बिहार बोर्ड के इंग्लिश का पेपर था. इस बीच सोशल मीडिया पर एग्जाम देने निकली एक लड़की का वीडियो शेयर किया गया. लड़की ने एग्जाम सेंटर जाने से पहले अपने प्रेमी से मुलाक़ात की. इसके बाद प्रेमी ने अपने साथ लाए सिंदूर से लड़की की मांग भर दी. लड़की भी ख़ुशी-ख़ुशी अपनी मांग में सिंदूर भरवाती नजर आई. लड़के ने इस सिंदूरदान का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.
आते हैं ऐसे कई मामले
बिहार में अक्सर ही बोर्ड एग्जाम के दौरान भागकर शादियां करने वाले मामलों में इजाफा देखने को मिलता है. दरअसल, यहां ज्यादातर लड़कियों को यही कहा जाता है कि अगर उन्होंने परीक्षा पास नहीं की तो उनकी शादी करवा दी जाएगी. ऐसी में कई लड़कियां मुश्किल प्रश्नपत्र देख पहले ही स्योर हो जाती हैं कि वो फेल हो जाएंगी. ऐसे में अपने मां-बाप की पसंद के लड़के से शादी करने की जगह वो अपने प्यार से शादी कर लेती हैं.