ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ये तो बेशर्मी की हद हो गई…बेटे के साथ मां ने बनाया ऐसा वीडियो, देखते ही भड़क गए लोग

ये तो बेशर्मी की हद हो गई…बेटे के साथ मां ने बनाया ऐसा वीडियो, देखते ही भड़क गए लोग

मां को ममता की मूरत कहा जाता है. आखिर क्यों ना कहें. एक मां अपनी तकलीफ को भुला कर बच्चे की ख़ुशी के बारे में सोचती है. अपने बच्चे के लिए जो प्यार मां के सीने में उमड़ता है, उसकी किसी अन्य चीज से तुलना नहीं की जा सकती. भारत में तो सौतेली मां को भी लोग घर में इसलिए ही लाते हैं ताकि उनके बच्चे को मां की कमी का अहसास ना हो.

विदेशों में संस्कृति थोड़ी खुली हुई है. वहां अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती है जिसमें सौतेली मां को अपने बेटे से ही प्यार हो जाता है और वो उससे शादी कर लेती है या फिर उसके साथ रिलेशन में आ जाती है. लेकिन भारत में इसे पाप ही माना जाता है. मां के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक महिला सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने बेटे संग ऐसे ही आपत्तिजनक वीडियोज शेयर करती नजर आती है.

ममता से अधिक नजर आई वासना
मां और बेटे के बीच का बॉन्ड देखते ही समझ में आ जाता है. मां की नजरें जिस तरह से अपने बच्चे को प्यार से देखती है उसे कोई भी एक पल में पहचान लेता है. लेकिन इंस्टाग्राम पर sassy mom के नाम से बने प्रोफाइल पर एक सौतेली मां अपने बेटे के साथ जिस तरह के वीडियोज डालती है, उसमें ममता कम और वासना अधिक नजर आती है. इस महिला के वीडियो को देखकर लोगों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच रहा है. इसके बावजूद महिला लगातार बेटे के साथ ऐसे वीडियोज शेयर करती नजर आ रही है.

लोगों ने लगाई फटकार
सिर्फ वायरल होने के लिए और चंद लाइक्स के लिए महिला द्वारा बनाए ऐसे कंटेंट ने लोगों को आक्रोशित कर दिया. इसके वीडियोज पर लोगों का आक्रोश ही फूटता नजर आ रहा है. लेकिन महिला है कि रुकने का नाम नहीं ले रही. वैलेंटाइन्स डे पर भी महिला ने अपने बेटे के साथ ऐसा ही अश्लील वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया. ताज्जुब की बात तो ये है कि इसके बाद भी लोग महिला के वीडियोज देख रहे हैं और उसे वायरल कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे समाज का पतन बताया और कई ने महिला को ममता के नाम पर कलंक.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *