



हाईवे, एक्सप्रेस-वे और पुल बनाने के लिए सरकार अक्सर स्थानीय लोगों से जमीन खरीदा करती है। इस जमीन के बदले सरकार उन्हें मुआवजा भी देते हैं। हालांकि, कई बार मुआवजे की रकम को लेकर सरकार और आम लोगों की सहमति नहीं बन पाती है। चीन से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां सरकार और एक बूढ़े शख्स के बीच पैसे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी।



जिसके बाद सरकार ने उसके घर को हाईवे के बीचो-बीच कैद कर दिया और उसके मन मुताबिक, उसे पैसे देने से भी मना कर दिया। दरअसल, चीन के हुनान प्रांत के हुआंग पिंग नाम के एक बूढ़े व्यक्ति ने सरकारी प्रोजेक्ट के लिए अपना घर बेचने से इनकार कर दिया। जिसका उसे अब पछतावा भी हो रहा है। लेकिन ‘अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत!’ ऐसे में उसने अब एक यूनिक आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया।
पैसे की लालच बाबू भैय्या…
हुआंग पिंग ने ज्यादा पैसों की लालच में आकर अपना सब कुछ खो दिया है। दरअसल, पिंग को सरकार से ज्यादा पैसों की उम्मीद थी। लेकिन सरकार ने उसे ज्यादा पैसे देने के बजाय उसके घर के चारों-तरफ सड़क बना दी। और उसके घर को एक बिजी रोड के बीच छोड़ दिया। हुआंग ने सरकार की तरफ से ऑफर की गई £180,000 (लगभग ₹2 करोड़) की रकम को ठुकरा दिया।
क्योंकि उसे और पैसों की उम्मीद थी। हुआंग अपनी पत्नी और पोते के साथ रहते है। ऐसे में घर से निकलने के लिए उन्हें एक सुरंग से गुजरना पड़ता है। अब उसे लगता है कि काश! उसने सरकार की बात मान ली होती है। हालांकि, अब हुआंग के घर पर टूरिस्ट आते है। ऐसे में वह अब इससे पैसे कमाने के बारे में भी सोच रहे हैं।