गौतम अडानी, कार्ल इकान, जैक डोर्सी.. अरबपतियों के ‘शिकारी’ नाथन एंडरसन की जान लीजिए कुंडली
January 16, 2025
104 Views
हिंडनबर्ग रिसर्च का वजूद खत्म होने जा रहा है। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसे बंद करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी और अपने 7 सात साल के शॉर्ट पीरियड में इसने कई कंपनियों के वजूद को हिला दिया। एक नजर इस कंपनी के सफर पर…
हाइलाइट्स
-
नाथन एंडरसन ने किया हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का ऐलान
-
इस फर्म ने दुनिया की कई कंपनियों की नाक में किया था दम
-
इनमें अडानी ग्रुप, ट्विटर, निकोला, इकान और ब्लॉक शामिल हैं
गौतम अडानी समेत कई रईसों को अरबों का नुकसान कराने वाली अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च का वजूद खत्म होने जा रहा है। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने खुद इसकी घोषणा की है। साल 2017 में स्थापित इस फर्म ने अपने सात साल के सफर में कई कंपनियों की नाक में दम किया। इनमें से कई कंपनियों ने ऑडिट में गलती करने और हेराफेरी की बात स्वीकार की। हिंडनबर्ग का नाम हिंडनबर्ग एयरशिप के नाम पर रखा गया था जिसमें 1937 में न्यू जर्सी में उड़ान भरते ही आग लग गई थी। हिंडनबर्ग को सबसे बड़ी सफलता इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने वाली कंपनी निकोला के खिलाफ मिली। इस पर 2020 में अपनी तकनीक के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगा था। एक नजर हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन के सफर पर…
-
क्या करती थी कंपनी
हिंडनबर्ग रिसर्च की स्थापना 2017 में नाथन एंडरसन ने की थी। यह एक फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म थी जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स को एनालाइज करती थी। यह फर्म किसी भी कंपनी में हो रही गड़बड़ी का पता लगाती थी और फिर उसके बारे में रिपोर्ट पब्लिश करती थी। कंपनी का दावा था कि वह मैन-मेड डिजास्टर्स पर नजर रखती थी। इनमें अकाउंटिंग में गड़बड़ी, कुप्रबंधन और अघोषित रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शंस शामिल है। यह प्रॉफिट कमाने के लिए टारगेट कंपनी के खिलाफ बेट लगाती थी।
एंडरसन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टीकट से इंटरनेशनल बिजनस में डिग्री लेने के बाद एक डेटा कंपनी FactSet Research Systems Inc में काम किया। वहां उनका काम इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनियों से जुड़ा हुआ था। वहां उन्हें महसूस हुआ कि कामचलाऊ एनालिसिस हो रहा है। दिलचस्प बात है कि नाथन एंडरसन इजरायल में एंबुलेंस ड्राइवर का काम भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें भारी दबाव में काम करने में मजा आता है। हैरी मार्कपोलोस को एंडरसन अपना रोल मॉडल मानते हैं। मार्कपोलोस एक एनालिस्ट हैं जिन्होंने बर्नी मेडॉफ की फ्रॉड स्कीम का पर्दाफाश किया था
-
सबसे बड़ी कामयाबी
हिंडनबर्ग ने सितंबर 2020 में इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने वाली कंपनी निकोला कॉर्प के खिलाफ बेट लगाई थी और भारी रकम जीती थी। हालांकि एंडरसन ने कभी भी इस अमाउंट का खुलासा नहीं किया। उनका कहना है कि निकोला ने अपने टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट के बारे में निवशकों को धोखा दिया। निकोला ने एक वीडियो में दिखाया था कि उसका इलेक्ट्रिक ट्रक पूरी रफ्तार के साथ पहाड़ी पर चढ़ गया लेकिन सच्चाई यह थी कि यह पहाड़ी से लुढ़क गया था। अमेरिका की एक जूरी ने निकोला के फाउंडर Trevor Milton को निवेशकों को धोखा देने का दोषी करार दिया था।
-
हिंडनबर्ग ने 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक पर पहले शॉर्ट और फिर लॉन्ग पोजीशन ली थी। मई में उसने कहा था कि अगर एलन मस्क $44 अरब की डील से मुकरते हैं तो कंपनी के शेयरों में गिरावट आ सकती है। जुलाई में एंडरसन ने लॉन्ग पोजीशन लेते हुए मस्क के खिलाफ बेट लगाई थी। अक्टूबर में मस्क ने यह डील ओरिजनल कीमत पर पूरी की। अगर आपके पास किसी कंपनी के शेयर हैं और आप उसके बढ़ने की उम्मीद करते हैं तो इसे लॉन्ग पोजीशन कहा जाता है। दूसरी ओर अगर आप किसी शेयर के भविष्य में गिरने की आशंका रखते हैं और उन्हें अपने नाम पर ट्रांसफर होने से पहले ही बेच देते हैं तो इसे शॉर्ट पोजीशन कहते हैं।