ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / भांजे की दुल्हन देख ललच गया मामा, मामी बनाने की करने लगा जिद, ट्रेन में यूं बदल गया लड़की का रिश्ता

भांजे की दुल्हन देख ललच गया मामा, मामी बनाने की करने लगा जिद, ट्रेन में यूं बदल गया लड़की का रिश्ता

शादी-ब्याह एक लड़की की लाइफ का काफी इम्पोर्टेन्ट हिस्सा होता है. लड़की अपनी शादी के सपने काफी समय से देखने लगती है. जब उसके सामने वो लड़का आ जाता है, जिसके साथ उसे अपनी सारी जिंदगी बितानी है, तो उसके सपनों को रंग मिल जाते हैं. ऐसे ही अपने सपनों में रंग भरकर रेवतला गांव की एक युवती अपने होने वाले पति के साथ ट्रेन से जा रही थी. लेकिन उसके सारे अरमान ट्रेन में ही टूट गए.

उमरिया के रेवतला गांव की रहने वाली एक लड़की को उदयपुर का लड़का देखने आया था. उसके साथ लड़के का जीजा और मामा भी था. तीनों लड़की पसंद कर अंत्योदय एक्सप्रेस से जा रहे थे. लेकिन तभी लड़की के सामने लड़के के मामा ने ऐसी बात कही कि लड़की के होश उड़ गए. उसने ट्रेन से ही सौ नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद बीना स्टेशन पर पहले से मौजूद पुलिस और जीआरपी ने कोच को घेरकर आरोपियों को पकड़ लिया.

ट्रेन में बदल दिया दूल्हा
लड़की ने पुलिस को बताया कि सारे आरोपी उदयपुर के हैं. वो लड़की देखने गांव आए थे. वहां लड़की पसंद कर उसे अपने साथ विदिशा ले जा रहे थे. लेकिन ट्रेन में लड़के के मामा ने उससे शादी की बता कही. लड़का भी लड़की को अपनी मामी बनाने के लिए मान गया. ये सुनने के बाद लड़की घबरा गई और पुलिस को कॉल कर दिया.

मानव तस्करी का हो सकता है मामला
पुलिस के आने से पहले एक आरोपी मौके से भाग निकला. वहीं पुलिस इसे मानव तस्करी से जोड़कर देख रही है. लड़की के साथ मौजूद लड़कों ने बताया कि उन्होंने लड़की के भाई को उसके पैसे दिए और विदिशा के लिए निकले थे. शादी की बात को नाटक बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *