ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव और विरोध प्रदर्शन किया है. इस मामले में जेएसी नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है और पुलिस ने जेएसी के नेताओं को हिरासत में लिया है.

मामला तब और बिगड़ गया जब प्रदर्शन के बाद वहां मौजूद कुछ अज्ञात एक्टर के घर के परिसर पर जबरन घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी.

हैदराबाद पुलिस ने दिया ये बयान

इस मामले में हैदराबाद पुलिस का बयान आया है. जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के मुताबिक, ”उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी कमेटी JAC के 6 सदस्यों ने हमला किया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई कंप्लेंट नहीं हुई है.”

बता दें कि आज ही अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस से अपील की थी कि वो ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. तो वहीं कल उन्होंने पीसी कर बताया था कि उन्हें हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना को लेकर दुख है. उन्होंने ये भी कहा था कि उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है.

अल्लू ने कल मामले पर तोड़ी थी पहली बार चुप्पी

अल्लू ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था, ”ये एक हादसा था और मेरी परिवार के प्रति सहानूभूति है. मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता. ये मेरा कैरेक्टर एसैसिनेशन है. कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं.”

उन्होंने ये भी कहा था, ”जो कुछ भी हुआ है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. कोई रोड शो नहीं हुआ था, इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है.”

बता दें कि तेलंगाना विधान सभा में अल्लू को लेकर तेलंगाना सीएम और अकबरुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा था. अल्लू ने उसके बाद ही मामले पर चुप्पी तोड़ी थी.

सीएम रेवंत रेड्डी और अकबरुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था अल्लू पर

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में कहा था कि हीरो लापरवाह था और मौत की सूचना देने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था. पुष्पा 2 के प्रीमियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “उनका परिवार हर महीने 30 हजार कमाता है, लेकिन फिल्म के टिकट पर 3000 खर्च करता है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है.”

तो वहीं अकबरुद्दीन ने कहा, ”मैं उस फिल्म स्टार का नाम नहीं लेना चाहता. लेकिन  मुझे जानकारी मिली है कि जब उस स्टार को थिएटर के बाहर भगदड़ के बारे में बताया गया कि एक की मौत हो गई है और दो बच्चे गिर गए हैं तो उस स्टार ने स्माइल करते हुए कहा कि ‘फिल्म अब हिट होने जा रही है.”

तेलंगाना के डीजीपी ने भी दिया है मामले पर बयान
तेलंगाना के डीजीपी जितेंद्र ने रविवार को कहा है कि फिल्म स्टार्स और अन्य लोगों को समझना चाहिए कि नागरिकों की सुरक्षा अहम है और उन्हें उसी हिसाब से आचरण करना चाहिए.

भगदड़ मामले में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”वो फिल्मों में हीरो हैं लेकिन, जमीनी स्तर पर उन्हें समाज की समस्याओं को समझना चाहिए. फिल्म का प्रचार नागरिकों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है. कुछ गलत हुआ है. हम सभी को यह समझना चाहिए कि ऐसी घटनाएं नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं हैं.’’

क्या था मामला?

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसके 8 साल के बच्चे को वेंटिलेटर में रखना पड़ा. अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *