ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / कोर्ट में गवाही देने आया ‘भूत’! देखकर डर गए लोग, वकील के साथ जज के उड़ गए होश!

कोर्ट में गवाही देने आया ‘भूत’! देखकर डर गए लोग, वकील के साथ जज के उड़ गए होश!

दुनिया में कई बार लोगों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. ऐसी ही एक स्थिति नालंदा कोर्ट में सभी को फेस करनी पड़ी. कोर्ट में एक शख्स पर अपनी पत्नी की हत्या का मामला चल रहा था. सुनवाई के दौरान सभी को उस समय झटका लगा जब शख्स की ‘मरी’ पत्नी जिंदा गवाही देने पहुंची.

जी हां, महिला के परिजनों ने अपनी बेटी के अचानक ससुराल से गायब हो जाने के बाद उसके पति पर दहेज़ के लिए बेटी की हत्या का केस दर्ज करवाया था. इस केस की वजह से पति को चार महीने जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. बाद में आरोपी जमानत पर बाहर आ गया लेकिन कोर्ट में केस चल ही रहा था. अब पता चला कि जिस बीवी की हत्या के आरोप में वो नर्क भोग रहा था, वो जिंदा है. महिला खुद कोर्ट में गवाही देने आई थी.

2015 में हुई थी शादी
2015 में कुंदन कुमार की शादी सुधा से हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक 2018 में सुधा गायब हो गई. किसी को पता नहीं चला कि वो कहां गई. इसके बाद सुधा के घरवालों ने चंदन के परिवार पर दहेज़ के लिए बेटी की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाया. पुलिस ने कुंदन को अरेस्ट कर जेल भी भेज दिया. हालांकि, चार महीने बाद जमानत पर कुंदन बाहर आ गया. कोर्ट में मामला चल ही रहा था कि तभी एक ऐसा खुलासा हुआ कि सब हैरान रह गए.

जिंदा मिली सुधा
कोर्ट में उस समय सभी के होश उड़ गए जब सुधा जिंदा पहुंची. जिस पत्नी की हत्या का केस कुंदन लड़ रहा था, वो ना सिर्फ जिंदा थी बल्कि उसने दूसरी शादी भी कर ली थी. सुधा का एक पांच साल का बेटा भी है, जिसके साथ वो आराम से जिंदगी बिता रही थी. हिलसा कोर्ट में सुधा ने खुद के जिंदा होने की गवाही दी. हालांकि, पुलिस की जांच में ऐसी मिस्टेक का खमियाजा कुंदन के पूरे परिवार को उठाना पड़ गया.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *