ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / एक महिला के दो पति! पहनती है दोनों के नाम का मंगलसूत्र, सुहाग को यूं करती है मैनेज

एक महिला के दो पति! पहनती है दोनों के नाम का मंगलसूत्र, सुहाग को यूं करती है मैनेज

आपने अरमान मलिक का नाम तो सुना होगा. बिग बॉस में आने के बाद अरमान मलिक घर-घर में पहचाने लगे हैं. दो पत्नियां रखने की वजह से अरमान मलिक लोगों की नजर में आए थे. अब देवरिया में फीमेल अरमान मलिक सामने आई है. इस महिला का कहना है कि वो एक साथ दी पतियों के साथ रहती है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भारत में शादी-ब्याह को जिंदगी का काफी महत्वपूर्ण पल माना जाता है. हिंदू शर्म में शादी सात जन्मों का बंधन माना जाता है. हिंदू धर्म के कानून के मुताबिक़, हर इंसान एक ही शादी कर सकता है. लेकिन देवरिया में रहने वाली एक महिला ने इन नियमों को ठेंगा दिखाते हुए एक साथ दो शादियां कर ली. इतना ही नहीं, महिला एक ही घर में, एक साथ दोनों पतियों के साथ रहती है. महिला का वीडियो जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तो ये देखते ही देखते वायरल हो गया.

पहनती है दो मंगलसूत्र
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक़, महिला देवरिया की रहने वाली हैं. मांग में सिंदूर भरी इस महिला के अगल-बगल दो शख्स नजर आए. महिला का कहना है कि ये दोनों ही उसके पति हैं. वो एक ही घर में दोनों के साथ रहती है. महिला के गले में दो मंगलसूत्र हैं. उसने बताया कि हर पति के नाम का अलग मंगलसूत्र वो गले में पहनती है.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *