



योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर सेहत से जुड़े अपने अनुभव साझा करते रहते हैं। योग के साथ-साथ आयुर्वेद को महत्त्व देने वाले बाबा ने पतंजलि योगपीठ में अपने दैनिक योग अभ्यास के दौरान गधी का दूध निकालकर उसके लाभ बताए। उन्होंने इसे अत्यधिक स्वादिष्ट और पाचन के लिए लाभदायक बताया। यह पूरी घटना बाबा रामदेव के आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा की गई।



वीडियो में उन्होंने पहली बार गधी का दूध निकालने का अनुभव बताया और कहा, ‘गाय, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का दूध तो पहले भी निकाला है, लेकिन गधी का दूध पहली बार निकाल रहा हूं। यह दूध न केवल सुपर टॉनिक है बल्कि स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है।’
ज्यादातर लोग गाय और भैंस का दूध पीते हैं हालांकि कुछ लोग बकरी का दूध भी पीते हैं। जाहिर है गधी का दूध भी पिया जा सकता है और इस दूध के अनगिनत फायदे हैं, यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा। इस वीडियो में पतंजलि एक डॉक्टर भी हैं, उन्होंने विस्तार से गधी का दूध पीने के फायदे बताए हैं।