



भारत में दहेज लेना और देना दोनों अपराध है. लेकिन, फिर भी तोहफे के नाम पर शादियों में महंगे सामान और गहने देने का चलन आज भी जारी है. शादी में रिश्तेदार कई बार कैश भी शगुन के रूप में देते हैं. लेकिन, हम जो बताने और दिखाने जा रहे हैं उसके बाद आपका माथा ठनक जाएगा. दरअसल बात ये है कि मेरठ में एक निकाह के दौरान दूल्हे को 2.5 करोड़ कैश दिया गया. अब अगर इतने से ही आप चौंक गए हों तो जरा रुकिये. 2.5 करोड़ कैश तो सिर्फ दूल्हे राजा को मिला है. इसके अलावा काजी को 11 लाख और जूता चुराई की रस्म के लिए दुल्हन की बहन को भी 11 लाख मिले. इस पूरे समारोह का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



वीडियो देख दंग रह गए लोग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कैश लेन-देन को साफ-साफ देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये निकाह समारोह मेरठ में एनएच-58 पर स्थित किसी रिसॉर्ट में हुआ. पैसों को सूटकेस में भरकर दिया गया. इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे.
गाड़ी के लिए 75 लाख
समारोह के दौरान एक व्यक्ति बकायदा इस बात का ऐलान करते हुए देखा जा सकता है कि दिए जाने वाले 2 करोड़ 56 लाख में 75 लाख गाड़ी के हैं. वह कहता है कि अगर इसे गिनना चाहें तो गिन सकते हैं. बता दें कि इस समारोह में 8 लाख रुपये मस्जिद के लिए भी दान दिया गया.