ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / 35 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर की अचानक हुई मौत, सामने आईं दिल दहला देने वाली तस्वीरें

35 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर की अचानक हुई मौत, सामने आईं दिल दहला देने वाली तस्वीरें

पुणे से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर इमरान पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. बुधवार को पटेल एक लीग मैच में अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्हें खेलते हुए अभी कुछ ही ओवर हुए थे तभी उन्होंने अंपायर को बाएं हाथ और छाती में दर्द के बारे में बताया. अंपायर से कुछ बात करने के बाद पटेल वापस पवेलियन की ओर जाने लगे, तभी वो नीचे गिर पड़े. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भारती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने इमरान पटेल को मृत घोषित कर दिया.

उनके साथी क्रिकेटर नसीर खान ने बताया कि अब तक के इतिहास में इमरान पटेल को स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर बीमारी नहीं हुई थी. उनकी शारीरिक फिटनेस भी अच्छी थी, एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे और उन्हें क्रिकेट के खेल से बहुत ज्यादा लगाव था. नसीर खान का कहना है कि कोई समझ नहीं पा रहा है कि ऐसा अचानक कैसे हो सकता है. यह मैच लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग XI के बीच खेला जा रहा था, पटेल लकी टीम की कप्तानी कर रहे थे और पारी के छठे ओवर में 2 बढ़िया चौके भी लगाए थे.

3 बेटियों के पिता इमरान पटेल

TOI अनुसार इमरान पटेल शादीशुदा हैं और उनकी 3 बेटियां हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी की उम्र अभी महज 4 महीने है. पटेल अपने क्षेत्र में खासे लोकप्रिय थे और रियल-एस्टेट बिजनेस में भी सक्रिय थे. बताते चलें कि उनकी खुद की जूस की दुकान भी है. इसी साल सितंबर में इसी तरह की घटना घटी थी, जब हबीब शेख का पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. हबीब डायबिटीज से पीड़ित थे, लेकिन इमरान पूरी तरह स्वस्थ थे.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *