ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ आज भारत में करेगा प्रवेश, बिहार के 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ आज भारत में करेगा प्रवेश, बिहार के 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

पटना. बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब अब चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है. इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ दिया गया है. आज दोपहर के आस पास यह भारत में प्रवेश करेगा. इसका ज्यादातर असर दक्षिण भारत पर रहने की सम्भावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार इस चक्रवाती तूफान का असर बिहार पर डायरेक्ट रूप से पड़ने की कोई संभावना नहीं है. आज बिहार के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय कुहासा देखा जा रहा है. दिन में धूप और रात होते ही कनकनी का एहसास जारी रहेगा. दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों में आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं.

मौसम में क्या हो रहा है बदलाव
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम भारत से दूर बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. सुबह के समय हल्के मध्यम स्तर का कुहासा, दिन में धूप और शाम होते ही कनकनी का एहसास होगा.

आज कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम 
बिहार के पश्चिम भागों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद एवं गया में न्यूनतम तापमान 10 से 12°C के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज सुबह के समय मधुबनी, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी चंपारण एवं सुपौल जिलों में पवन ठिठुरन महसूस हो रही है.

बिहार के 9 जिलों में कोहरे का अलर्ट 
मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. 9 जिलों में आज कोहरा देखने को मिल रहा है. इनमें शामिल हैं सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत 16 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं प्रदेश में रोहतास सबसे ठंडा जिला रहा. रोहतास का तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *