ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / स्पा सेंटर पर आते थे सिर्फ बूढ़े कस्टमर, दिन से ज्यादा रात में रहती थी भीड़, चल रहा था ऐसा कारोबार

स्पा सेंटर पर आते थे सिर्फ बूढ़े कस्टमर, दिन से ज्यादा रात में रहती थी भीड़, चल रहा था ऐसा कारोबार

इन दिनों पूरे देश में स्पा सेंटर्स तेजी से खुलने लगे हैं. पहले सिर्फ बड़े शहरों में ही स्पा सेंटर का चलन देखने को मिलता था. लेकिन अब छोटे-छोटे शहरों में भी, हर गली-मोहल्ले में भी इनकी ओपनिंग हो रही है. खासकर छोटे शहरों में जब स्पा सेंटर्स खोले जाते हैं, तब ज्यादातर इनमें अनैतिक काम होने की ही सूचना मिलती है. स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार अब कॉमन हो चुका है.

इस वजह से ही पुलिस स्पा सेंटर्स पर खास नजर रखती है. बाड़मेर में भी बीते कुछ समय में कई स्पा सेंटर्स खुल गए हैं. पिछले दिनों बाड़मेर कलेक्टर ने शक के आधार पर एक स्पा सेंटर में छापा मार गोरखधंधे को उजागर किया था. अब गुप्त सूचना के आधार पर फिर से बाड़मेर पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मार गिरफ्तारी की है.

मिली थी शिकायत
पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. शिकायत के आधार पर पुलिस अचानक ही गोल्डन स्पा सेंटर पहुंची. शिकायत थी कि इस स्पा सेंटर पर दिन के मुकाबले रात ग्राहक आते थे. इन ग्राहकों में ज्यादातर की उम्र ज्यादा थी. जब पुलिस ने रेड मारी तो अंदर से छह युवतियां और एक युवक मिला. युवक वहीं काम करता था.

वॉर्निंग देकर छोड़ा
पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया. इसके बाद उन्हें थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया. स्पा सेंटर के अंदर भी पुलिस ने तलाशी ली. शहर में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के धंधे पर लगाम लगाने के लिए बाड़मेर पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसके लिए शिकायत मिलने पर एक्शन लिया जा रहा है.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *