



सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वायरल क्लिप में दो लोग पुनीत को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने यूट्यूबर को कई बार तमाचा मारा।



Puneet Superstar की पिटाई करने वाले लोगों में से एक ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया सेंसेशन ने अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए उनसे पैसे लिए, लेकिन प्रोडक्ट का सपोर्ट नहीं किया। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘इसको पैसे दिए थे वीडियो बनाने के लिए। फिर ये मना कर गया मुझे। पहले मेरे पैसे मुझे वापस दे।’ फिर वो आदमी पुनीत से माफी मांगने के लिए कहता है।
पुनीत सुपरस्टार को पड़ी मार
बाद में वीडियो में, पुनीत अपनी गलती मानते हुए भी मदद के लिए रोते हुए कहते हैं, ‘माफ करो भाई।’ वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।
‘बिग बॉस’ से निकाले गए
पुनीत सुपरस्टार ने सलमान खान के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में भाग लिया था। हालांकि, उनके व्यवहार के कारण शो के ऑन-एयर होने के 24 घंटे के भीतर उन्हें रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने अपने पूरे चेहरे पर टूथपेस्ट लगा लिया, खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और बिग बॉस को घर से बाहर निकालने की धमकी दी।
वायरल होने के लिए क्या कुछ किया
पुनीत ने अपने बारे में बात की थी और बताया कि, ‘मैंने 2015 में सोशल मीडिया में एंट्री की और पिछले 8 वर्षों से कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हूं। तब से लेकर अब तक मैंने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं कि अब मुझ पर किसी चीज का असर नहीं होता। उस दौरान मैं पहले ही एक प्लेटफॉर्म पर 16 हजार वीडियो बना चुका था और फिर भी मैं वायरल नहीं हुआ, जरा सोचिए कि उस समय मुझे कितनी निराशा हुई होगी। इसलिए, एक दिन के भीतर बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बाहर होना मेरे लिए कोई झटका नहीं था। ऐसी चीज तो मेरे साथ लाखों बारी हुई हैं। मैंने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जीवन में इतना कुछ झेला है कि यह सब मुझे परेशान या प्रभावित नहीं करता है।’
Jagatbhumi Just another WordPress site
