



इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. हर तरफ शादियां हो रही है. कहीं लव मैरिज तो कहीं अरेंज. इस बीच कुछ लोग, जिनकी शादी नहीं हो पा रही है, वो तो दलाल के जरिये भी शादी करने से नहीं हिचक रहे. ऐसे ही एक शख्स ने बाड़मेर में अपना रिश्ता तय करवाया था. शख्स की शादी दलाल द्वारा बताई गई लड़की से हुई थी. लेकिन उसे क्या पता था कि ये शादी मात्र चार रात टिक पाएगी.



बाड़मेर के भियांड़ में रहने वाले एक शख्स की चार दिन पहले ही शादी हुई थी. लेकिन पांचवे दिन बीवी घर से गायब हो गई. जब शख्स ने उसके फोन पर कॉल किया तो महिला ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया. आखिरकार युवक ने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला अपने पति के साथ रहने को तैयार नहीं है. जब जांच की गई तो मामला बेहद पेचीदा निकला.
दलाल ने करवाई थी शादी
भियांड़ के एक ढाणी में रहने वाले इस शख्स की शादी नहीं हो रही थी. ऐसे में उसने एक दलाल से संपर्क किया. पैसे देकर दलाल द्वारा सुझाई लड़की से उसकी शादी हो गई. शादी के चार रात तक महिला युवक के साथ रही. लेकिन उसके बाद घर से भाग गई. युवक ने उसे कॉल कर वापस बुलाया लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया. जब पुलिस ने उसे पति के साथ रहने को कहा तो उसने जान को खतरा बताकर मना कर दिया.
सामने आई ऐसी सच्चाई
जब पुलिस ने महिला के बारे में जांच-पड़ताल की तो पाया कि वो पहले से ही शादीशुदा थी. पति से लड़कर उसने घर छोड़ दिया था. उसके बाद दलाल ने पैसों का प्रलोभन दिया तो उसने दूसरी शादी कर ली. लेकिन उसे पेमेंट नहीं की गई. इस वजह से उसने चौथी रात अपने पहले पति को कॉल किया और चली गई.
Jagatbhumi Just another WordPress site
