ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / मुंबई में मालकिन की घर से चुराए 34 लाख की जूलरी, फिर डीपी की फोटो से यूं पकड़ी गई यूपी की चोरनी

मुंबई में मालकिन की घर से चुराए 34 लाख की जूलरी, फिर डीपी की फोटो से यूं पकड़ी गई यूपी की चोरनी

मुंबई : खूबसूरत पलों को डीपी में फोटो और शॉर्ट विडियो के ज़रिए कैद कर रखने की आदत ने 20 वर्षीय एक महिला को हवालात भेज दिया। खार पुलिस ने आरोपी महिला के ख़िलाफ़ 34 लाख रुपये की कथित चोरी का मामला दर्ज़ किया है। लेकिन, नियमित रूप से डीपी रखने का शौक ने उसको पुलिस की गिरफ्त में ला दिया। खार पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का नाम महिमा निषाद है। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपने मालकिन के घर में चोरी करने की बात कबूल कर ली।

जांच अधिकारियों ने बताया कि 57 वर्षीय महिला पांचाली ठाकुर अपने भाई के साथ खार में रहती हैं, जबकि माता-पिता थोड़ी दूर पर रहते हैं। एक हादसे में उनकी मां की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, इसलिए उन्होंने देखभाल के लिए महिमा निशाद को बतौर केयरटेकर रखा था।

 

यूपी की रहने वाली है चोरनी

चोरी करने की आरोपी महिमा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और यहां वाकोला में रहती है। पीड़िता की मां के कमरे में एक लॉकर है, जिसमें वह आभूषण और कैश रखती थीं। लॉकर की एक चाबी उन्होंने मां को दे रखी है।

नौकरानी के वॉट्सऐप प्रोफाइल से मिला सुराग

एफआइआर के मुताबिक, लक्ष्मी पूजन के दिन पांचाली आभूषण लेने जब मां के घर गईं, तो उन्हें लॉकर खोलने के लिए चाबी नहीं मिला। दूसरी चाबी से उन्होंने लॉकर खोला, तो पाया कि 34 लाख से अधिक कीमत के आभूषण और 5 हजार कैश गायब हैं। उन्होंने माता-पिता से इसका ज़िक्र किया, जिसे सुनते ही दोनों स्तब्ध रह गए। उसी दौरान किसी बात से नाराज़ होकर अचानक महिमा ने भी काम छोड़ दिया था। इसलिए माता-पिता के पास उनकी देखभाल के लिए वह रहने लगीं। करीब एक हफ्ते बाद पांचाली को भाई के घर जाना था, इसलिए वे महिमा को कॉल कर दोबारा बुलाना चाहीं।

कॉल करने को पांचाली ने जब अपने मोबाइल में महिमा का नंबर सर्च किया, तो उसका डीपी देखकर वह चौंक उठीं। डीपी वाली फोटो में महिमा के गले में सोने की जो चेन और दाहिने हाथ में अंगूठी थी, वह उनकी मां की थी। पांचाली को यकीन हो गया कि उनके घर में महिमा ने ही चोरी की है। उन्होंने महिमा को कॉल करने के बजाय खार पुलिस का रुख़ किया। खार पुलिस ने पांचाली की शिकायत पर महिमा के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

फोटो खिंचवाने की शौकीन महिमा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला महिमा को नियमित रूप से अपने वॉट्सऐप के डीपी में फोटो और विडियो रखने का शौक है। उसने कारोबारी महिला के घर से आभूषण चुराने के बाद दिवाली पर उसे पहनकर फोटो खिंचवाई और डीपी में रखा, जिसे शिकायतकर्ता महिला पहचान गईं और आरोपी पकड़ी गई।

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *