ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / कैलिफोर्निया में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, NIA ने रखा है 10 लाख का इनाम

कैलिफोर्निया में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, NIA ने रखा है 10 लाख का इनाम

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका में पुलिस ने पकड़ा है. उसे कैलिफोर्निया पुलिस ने हिरासत में लिया है. भारतीय जांच एजेंसियां कैलिफोर्निया पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम रखा है. मुंबई पुलिस ने लॉरेंस और अनमोल दोनों को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में वांटेड घोषित कर रखा है. इस मामले में पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. इसमें लॉरेंस और अनमोल आरोपी हैं.

सलमान के घर पर फायरिंग के साथ ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल की संलिप्तता की बात सामने आई थी. महाराष्ट्र पुलिस की ओर से मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) कार्ट में आवेदन दिया गया था. इसमें पुलिस ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल की संलिप्तता की जांच की जरूरत है.

अनमोल बिश्नोई को लेकर पुलिस का दावा

सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा था. इसमें आरोपी और अनमोल बिश्नोई के बीच बातचीत का दावा किया गया था. इसको लेकर पुलिस ने कहा था कि इस ऑडियो की सच्चाई का पता लगाकर सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल की संलिप्तता का साबित करना है. पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई और शूटर विक्की गुप्ता के बीच हुई कॉल की ऑडियो क्लिप देने का आदेश भी दिया था.

‘छोटे गुरुजी’ और ‘छोटे डॉन’ है अनमोल की पहचान

अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. लॉरेंस गैंग में उसे छोटे गुरुजी के नाम से बुलाते हैं. जरायम की दुनिया में उसकी एक और पहचान है. उसके गुर्गे उसे छोटे डॉन भी कहते हैं. अनमोल लॉरेंस से 6 साल छोटा है. जरायम की दुनिया में उसका कद काफी बड़ा है. 25 साल की उम्र में वो अमेरिका, अजरबैजान, कनाडा, केन्या, यूएई, पुर्तगाल और मेक्सिको के अलावा भारत में 1000 से ज्यादा शूटर्स को ऑपरेट कर रहा है.

अनमोल को अप्रैल 2023 में अमेरिका में देखा गया था. वो पंजाबी सिंगर करण औजला की पार्टी में नाच रहा था. इसकी तस्वीर भी सामने आई थी. अनमोल के खिलाफ करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं. सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश अनमोल ने ही रची थी.अपने मामा के बेटे सचिन के साथ मिलकर उसने मूसेवाला की हत्या का प्लान बनाया था.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *